भारत में लॉन्च हुई मर्सेडीज बेंज GLC, जाने कीमत से लेकर फीचर

मर्सेडीज मी एप्प के जरिए आप 2021 जीएलसी के इंजन को स्टार्ट कर सकते हैं। इसके अलावा आप रिमोटली ही एसी कंट्रोल, लाइव लोकेशन ट्रेकिंग, रिमोट लॉक/अनलॉक, रिमोटली फ्लैश हेडलैंप व पार्किंग लोट में कार को ढूंढने के लिए हॉर्न का उपयोग भी कर सकते हैं। इस एप्प के माध्यम से विंडो को बंद व सनरूफ को ऑपरेट किया जा सकता है। इस एसयूवी में एलेक्सा की सुविधा भी दी गई है।

खास बात यह है कि मर्सेडीज बेंज ने नई जीएलसी के फ्रंट में मसाज सीट्स दी हैं जिन्हें कि इंफोटेनमेंट सिस्टम के जरिए ऑपरेट किया जा सकता है। कार में 360 डिग्री कैमरे की सुविधा मिलती है।

 मर्सेडीज बेंज ने नई जीएलसी को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसे दो वेरिएंट्स में लाया गया है। इसके शुरुआती GLC 200 वेरिएंट की कीमत 57.70 लाख रुपये रखी गई है, वहीं GLC 200D वेरिएंट की कीमत 63.15 लाख रुपये, एक्स-शोरूम बताई गई है।

2021 मॉडल मर्सेडीज जीएलसी में नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है जिसमें क्लासिक, प्रोग्रेसिव व स्पोर्टी थीम मिलते हैं। इसमें 12.3 इंच की डिस्प्ले लगी है जिसे ड्राइवर अपनी जरूरत के हिसाब से एडजस्ट कर सकता है। नई मर्सेडीज जीएलसी को दो नए रंगों के विकल्प (ब्रिलियंट ब्लू व हाई टेक सिल्वर) में लाया गया है।