भारत में लॉंच हुई Mercedes-Benz CLS, जानें खास फीचर्स

लग्जरी कार निर्माता कंपनी Mercedes Benz ने अपनी शानदार 4-डोर कूपे CLS की थर्ड जनरेशन कार को भारत में लॉन्च कर दी है। बता दें कि नई Mercedes-Benz CLS की भारत के एक्स शोरूम कीमत 84.70 लाख रुपये रखी गयी है। जाने Mercedes-Benz CLS में मिलने वाले खास फीचर्स के बारे में..

Image result for Mercedes-Benz CLS

  • नई मर्सेडीज-बेंज सीएलएस 300डी में कुछ महीने पहले लॉन्च की गई फेसलिफ्टेड सी 300डी सिडैन वाला 2.0-लीटर इंजन दिया गया है।
  • ह इंजन 245PS की पावर और 500Nm टॉर्क जनरेट करता है।
  • इसमें 9-स्पीड ऑटो ट्रांसमिशन दिया गया है।
  • यह कार 6.4 सेकंड्स में 0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।
  • इसकी टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रतिघंटा है।
  • नई सीएलएस कार ई-क्लास प्लैटफॉर्म पर आधारित है और इसकी लंबाई, चौड़ाई व ऊंचाई ज्यादा है।
  • नई कार में भी स्टाइलिश रूफ लाइन और फ्रेमलेस डोर दिए गए हैं। पुरानी जनरेशन की तुलना में नई सीएलएस कम भारी दिखती है।
  • कार का इंटीरियर बेहद शानदार है।
  • नई मर्सेडीज में 12.3 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो ऐपल कार प्ले और ऐंड्रॉयड ऑटो सपॉर्ट के साथ आता है।
  • कार में सनरूफ की सुविधा उपलब्ध है।
  • इसमें 13-स्पीकर बर्मेस्टर ऑडियो सिस्टम, एयर बॉडी कंट्रोल एयर सस्पेंशन, 18-इंच अलॉय वील्ज और मल्टीबीम एलईडी हेडलाइट़्स दी गई हैं।