भारत में लांच होने जा रहा Oppo Reno 5 Pro 5G, जाने ये है दमदार फीचर

हाल ही में Oppo ने एक टीजर जारी किया था, जिसमें बताया गया था कि ये फोन फ्यूचरिस्टिक वीडियोग्राफी कैपेबिलिटी के साथ मार्केट में आएगा. इसके साथ ही इसके कई फोटो भी सामने आए थे.

फोन में 4,350mAh की बैटरी मिलती है, जो 65W फास्ट चार्जिंग के साथ आती है. फोन में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है. जिसमें 64MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 2MP का मैक्रो कैमरा और 2MP का पोर्ट्रेट लेंस कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. चीन में इसकी कीमत RMB 3,399 यानि करीब 38,300 रुपये है.

फोन के स्पेसिफिकेशंस की बात करें चीन में Oppo Reno 5 Pro 5G के चाइनीज वेरिएंट में 6.55-इंच FHD+ OLED डिस्प्ले और MediaTek Dimensity 1000+ का प्रोसेसर है. ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड ColorOS पर काम करता है.

Oppo का मोस्ट अवेटेड 5G स्मार्टफोन Reno 5 Pro 5G आज भारत में लॉन्च होने जा रहा है. फोन आज दोपहर 12:30 बजे लॉन्च किया जाएगा. फोन लेटेस्ट MediaTek Dimensity 1000+ का प्रोसेसर के साथ मार्केट में उतारा जाएगा. आइए फोन से जुड़ी कुछ और जानकारी के बारे में जानते हैं.