भारत में इस दिन लांच होगी इलेक्ट्रिक एसयूवी e-KUV100, जानिए क्या होगी कीमत

महिन्द्रा eKUV100 एसयूवी के अलावा XUV300 Electric को भी लॉन्च करने की योजना बना रही है. इस एसयूवी को 40kWh (स्टैंडर्ड) और 60kWh (लॉन्ग रेंज) बैटरी ऑप्शन के साथ लॉन्च किया जाएगा. कंपनी का दावा है कि एसे एक बार चार्ज करने पर 370 से लेकर 450 किलोमीटर तक चला सकते हैं और इसकी कीमत 15 से 29 लाख रुपये तक हो सकती है.

लुक की बात करें तो महिन्द्रा eKUV100 का फ्रंट फेसिंग लुक इसके स्टैंडर्ड वेरिएंट की तरह ही लगता है. केवल इसके फ्रंट फेस में eFalcon के बैजेज दिए गए हैं. इसके साथ इसमें फुल टच स्क्रीन इंफोंटमेंट सिस्टम भी मिलेगा. साथ ही साथ इसमें स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल फीचर, मैनुअल एयर कंडीशनिंग और रिमोट तथा सेंट्रल लॉक जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं.

महिन्द्रा ने इस एसयूवी को Auto Expo 2020 में पेश किया था और तभी से लोग इसका इंतजार कर रहे हैं. आपको बता दें कि Mahindra eKUV100 इलेक्ट्रिक कार की सबसे खास बात ये है कि इसे 50 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है.

इस लिथियम आयन बैटरी से पावर्ड एसयूवी में 15.9 किलोवाट का लिक्विड कूल मोटर दिया गया है जो 54Ps की पावर 120NM टॉर्क के साथ जेनरेट करता है. एक बार चार्ज करने पर आप इसे 147 किलोमीटर तक चला सकते हैं.

इन दिनों सभी कार निर्माता कंपनियां इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है. इसी कड़ी में Mahindra & Mahindra भी इलेक्ट्रिक कार पर फोकस कर रही है. मिली जानकारी के अनुसार इस साल कंपनी अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी e-KUV100 को लॉन्च कर सकती है. यह भारत की सबसे सस्ती एसयूवी होगी जिसकी शुरुआती कीमत (एक्स-शोरूम) 8.25 लाख रुपये हो सकती है. इसके साथ इसमें कई बेहतरीन फीचर्स दिए जाएंगे.