बड़ी ख़बर इन दो खिलाड़ियों ने छोड़ा टीम इंडिया का साथ, जानकर लोग हो रहे हैरान

वर्ल्ड कप में भाग ले रही भारतीय क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। वर्ल्ड कप के बाद उसे कोचिंग स्टाफ के दो अहम सदस्यों की सेवाएं नहीं मिल पाएंगी।

Related image

भारतीय टीम के फिटनेस कोच शंकर बासु व टीम के फीजियो पैट्रिक फरहार्ट ने साथ कर दिया है कि वे वर्ल्ड कप के बाद अपनी-अपनी जिम्मेदारियों से मुक्त हो जाएंगे।

बीसीसीआई अधिकारियों ने इस बात का खुलासा किया है कि टीम मैनेजमेंट वर्ल्ड कप के बाद इन दोनों के विकल्पों पर विचार करेगा। शंकर बासु व पैट्रिक फरहार्ट ने वर्ल्ड कप के बाद टीम से अलग होने पर बोला है कि वे कुछ समय के लिए ब्रेक चाहते हैं। दोनों ने इसे लेकर टीम प्रबंधन को जानकारी दे दी है। ्र

भारतीय टीम मैनेजमेंट ने हालांकि शंकर बासु व पैट्रिक फरहार्ट दोनों को ही उनका अनुबंध बढ़ाए जाने का ऑफर दिया था, लेकिन उन्होंने इसे अस्वीकार करते हुए कुछ समय के लिए ब्रेक लेने की बात कही। टीम इंडिया के लिए दोनों का सहयोग बेहद अहम रहा है। दोनों के बारे में यहां तक बोला जाता रहा है कि शंकर व पैट्रिक ने टीम की फिटनेस को आज इस स्तर तक पहुंचाया है जहां इस समय टीम इंडिया के खिलाड़ियों की गिनती संसार के सबसे फिट क्रिकेटरों में होती है।

शंकर ने ही जरूरी किया था यो-यो टेस्ट

दिलचस्प बात ये है कि टीम इंडिया फिटनेस कोच शंकर बासु ने ही भारतीय क्रिकेटरों के लिए यो-यो टेस्ट पास करना  जरूरी  किया था। हालांकि बासु अधिकांश समय पर्दे के पीछे कार्यकरने के लिए जाने जाते हैं, लेकिन भारतीय कैप्टन विराट कोहली  अपनी फिटनेस का श्रेय उन्हें ही देते हैं। दोनों का तालमेल इसलिए भी अच्छा है क्योंकि बासु आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर का भी भाग रहे हैं जबकि विराट इस टीम के कैप्टन हैं।