बॉक्स ऑफ़िस पर ताबड़तोड़ कमाई करेगी Avengers End Game

हॉलीवुड फ़िल्म Avengers End Game भारतीय बॉक्स ऑफ़िस पर ताबड़तोड़ कमाई करेगी, इस बात का अंदाज़ा तो था, मगर कमाई का नया इतिहास रच देगी, यह उम्मीद कम ही लोगों ने की होगी. दुनियाभर के साथ भारती बॉक्स ऑफ़िस पर भी एवेंजर्स एंड गेम ने कमाई का सैलाब ला दिया है. ट्रेड जानकारों का अनुमान है कि फ़िल्म ने पहले दिन 50 करोड़ से अधिक कलेक्शन घरेलू बॉक्स ऑफ़िस पर किया है, जो ना सिर्फ़ किसी हॉलीवुड फ़िल्म के लिए सबसे अधिक है, बल्कि कई बॉलीवुड फ़िल्मों के लिए भी कड़ी चुनौती है.

26 अप्रैल को एवेंजर्स एंड गेम हिंदुस्तान में 2845 स्क्रींस पर चार भाषाओं अंग्रेजी, हिंदी, तमिल  तेलुगु में उतारी गयी. हिंदुस्तान में किसी हॉलीवुड फ़िल्म को आम तौर पर अधिकतम 2500 स्क्रींस एलॉट करने का रिलीज़ रहा है, मगर देश में एवेंजर्स एंड गेम के लिए दीवानगी देखते हुए सिनेमाघरों ने आख़िरी वक़्त में स्क्रींस की संख्या बढ़ा दी. ट्रेड जानकारों के अनुसार, फ़िल्म की सभी भाषाओं में फ़िल्म की पहले दिन की कमाई 50 करोड़ का आंकड़ा सरलता से पार कर जाएगी. किसी हॉलीवुड फ़िल्म के लिए हिंदुस्तान में सबसे बड़ी ओपनिंग का रिकॉर्ड अब तक इसके प्रीक्वल Avengers Infinity War के नाम था, जिसने 31.30 करोड़ की ओपनिंग ली थी.2018 में 27 अप्रैल को रिलीज़ हुई यह फ़िल्म हिंदुस्तान में सबसे अधिक कमाई (222.69 करोड़) करने वाली हॉलीवुड फ़िल्म भी है.

ख़ास बात यह है कि ओपनिंग डे रिकॉर्ड के मोर्चे पर एवेंजर्स एंड गेम बॉलीवुड को भी मुक़ाबला देती नज़र आ रही है. 2018 में आयी आमिर ख़ान की ठग्स ऑफ़ हिंदोस्तान ने 52 करोड़ की ओपनिंग ली थी, जो हिंदी सिनेमा में सबसे अधिक है.

वहींं, अगर Worldwide Collections की बात करें तो एवेंजर्स एंड गेम संसार के 25 राष्ट्रों में 24 अप्रैल को रिलीज़ हो गयी थी  बॉक्स ऑफ़िस पर 3 दिनों का सफ़र पूरा कर चुकी है.इन तीन दिनों में फ़िल्म ने 601 मिलियन डॉलर यानि लगभग 4200 करोड़ जमा कर चुकी है, जिसमें से 216 मिलियन डॉलर यानि लगभग 1500 करोड़ अकेले चाइना से आया है.

End Game को क्रिटिक्स ने किया पास

एवेंजर्स एंड गेम को दुनियाभर के क्रिटिक्स ने ज़बर्दस्त रेटिंग दी है. अमेरिका की रिव्यू वेबसाइट रॉटन टॉमेटोज़ ने 280 से अधिक रिव्यूज़ के आधार पर फ़िल्म को 96 फ़ीसदी की रेटिंग दी है, जो अपने आप में अभूतपूर्व है. ज़्यादातर रिव्यूज़ में फ़िल्म को मनोरंजन की मुकम्मस डोज़ बताया गया है, जिसमें इमोशन, ड्रामा, एक्शन, ह्यूमर सब कुछ है. हिंदुस्तान में भी फ़िल्म को ज़्यादातर क्रिटिक्स ने पसंद किया है.

2018 में एवेंजर्स इनफिनिटी वॉर 27 अप्रैल को रिलीज़ हुई थी  आते ही बॉक्स ऑफ़िस पर धमाका कर दिया था. रिलीज़ के 13 दिनों में इनफिनिटी वॉर ने 200.39 करोड़ का ऐतिहासिक कलेक्शन कर लिया था, जिसके साथ एवेंजर्स इनफिनिटी वॉर हिंदुस्तान में 200 करोड़ का कलेक्शन करने वाली पहली हॉलीवुड फ़िल्म बन गयी थी. फ़िल्म ने 222.69 करोड़ का करोबार सिर्फ़ हिंदुस्तान में किया था. एवेंजर्स इनफिनिटी वॉर ने दुनियाभर में अपनी कमाई से आफ़त मचा दी थी. जानकारों का मानना है कि एवेंजर्स एंड गेम हिंदुस्तान में 300 करोड़ का कलेक्शन करने वाली पहली हॉलीवुड फ़िल्म बन सकती है.

मार्वल की सबसे लंबी फ़िल्म Avengers End Game

भारत में एवेंजर्स एंड गेम अंग्रेजी के साथ हिंदी, तमिल  तेलुगु भाषाओं में भी रिलीज़ की गयी है. ट्रेड सूत्रों के अनुसार, फ़िल्म को फ़िलहाल 2500 स्क्रींस देशभर में दी गयी हैं, मगर आने वाले समय में यह संख्या बढ़ाई जा सकती है. एवेंजर्स एंड गेम मार्वल की अब तक की सबसे लंबी अवधि की फ़िल्म है. इसकी अवधि 3 घंटा 2 मिनट है. हॉलीवुड फ़िल्में आम तौर पर डेढ़ से पौने दो घंटे लम्बी होती हैं. 2 घंटे की फ़िल्म को भी वहां लंबा माना जाता है. ऐसे में एवेंजर्स एंड गेम की इस अवधि को एक रिकॉर्ड माना जा रहा है. इसके प्रीक्वल एवेंजर्स इनफिनिटी वॉर की अवधि 2 घंटा 40 मिनट थी.

थैनोस से निर्णायक जंग के लिए इकट्ठा हुए सुपरहीरोज़

एवेंजर्स एंड गेम में 22 से अधिक सुपरहीरोज़ अंतरिक्ष की गहराइयों से आये ताकतवर शत्रु थैनोस के ख़िलाफ़ निर्णायक लड़ाई लड़ रहे हैं. थैनोस के ख़िलाफ़ एवेंजर्स की टीम को इस बार कैप्टन मार्वल  एंटमैन ने ज्वाइन किया है, जो सबसे ताकतवर एवेंजर हैं.इसके प्रीक्वल में आपने देखा होगा कि एवेंजर्स की टीम ने गार्जिंयस ऑफ़ गैलेक्सी के साथ मिलकर टाइटन से आये थैनोस को रोकने की प्रयास की थी, जो 6 इनफिनिटी स्टोंस जमा करके ब्रह्मांड को फिर से संतुलित करने की प्रयास में जुटा था. दो इनफिनिटी स्टोंस भूमि पर थे. एक चिकित्सकस्ट्रैंजर के पास, जबकि दूसरा विज़न के पास था. एवेंजर्स  थैनोस के बीच भीषण लड़ाई होती है. एवेंजर्स जंग पराजय जाते हैं. क्लाईमैक्स में दिखाया गया था कि एवेंजर्स एक-एक करके ग़ायब हो रहे हैं, जिसने इसके सीक्वल का इंतज़ार बढ़ा दिया था.

एवेंजर्स मार्वल यूनिवर्स की कॉन्क्लूडिंग फ़िल्म है, जिसमें सभी सुपरहीरोज़ आयरनमैन (रॉबर्ट डाउनी जूनियर), थॉर (क्रिस हेम्सवर्थ), हल्क (मार्क रफेलो), कैप्टन अमेरिका (क्रिस इवांस), स्टार-लॉर्ड (क्रिस प्रैट), डॉ स्ट्रेंज (बेनेडिक्ट कंबरबैच), ब्लैक विडो (स्कारलेट जोहेनसन), स्पाइडरमैन (टॉम हौलेंड)  ब्लैक पैंथर (चैडविक बोज़मन) आदि को एक साथ दिखाया गया है.एवेंजर्स इनफिनिटी वॉर के इस सीक्वल को भी रुसो ब्रदर्स (एंथनी  जो) ने डायरेक्ट किया है.