बुर्का पहनकर थाने पहुंची तनुश्री

अभिनेत्री तनुश्री दत्ता की तरफ से 10 वर्ष पहले फिल्म हॉर्न ओके के सेट पर शूटिंग के दौरान यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने के बाद बॉलीवुड के वरिष्ठ कलाकार नाना पाटेकर की कठिन बुधवार को  बढ़ गई. इस मामले में तनुश्री से पांच घंटे तक पूछताछ करने के बाद ओशिवरा थाना पुलिस ने उनकी शिकायत पर नाना के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है. उधर, महाराष्ट्र महिला आयोग ने भी नाना से इस मामले में 10 दिन के अंदर अपना स्पष्टीकरण जमा कराने का आदेश दिया है.
Image result for बुर्का पहनकर थाने पहुंची तनुश्री

तनुश्री अपने एडवोकेट नितिन सत्पुते के साथ बुधवार को ओशिवरा थाना पहुंची. इस दौरान मीडिया से बचने के लिए वह काला बुर्का पहनकर आई थीं. उनके एडवोकेट ने 40 पेज की शिकायत पुलिस को सौंपी, जिसमें नाना के अतिरिक्त तीन अन्य लोगों के विरूद्ध भी शिकायत थी. ये तीन नाम कोरियोग्राफर गणेश आचार्य, प्रोड्यूसर सामी सिद्दीकी  निर्देशक राकेश सारंग के माने जा रहे हैं.

पुलिस ने तनुश्री से करीब 5 घंटे तक पूछताछ कर मामले की छोटी से छोटी जानकारी ली, इसके बाद नाना के विरूद्ध यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज कर लिया गया. इस शिकायत में 2008 में पुलिस को दी गई शिकायत का भी जिक्र किया गया, जिसे तब थाना पुलिस ने दबा दिया था. इस मामले में खबर लिखने तक नाना पाटेकर से संपर्क करने का कोशिश पास नहीं हो पाया.