बुमराह के ‘छक्के’ से चारों खाने चित हुआ वेस्टइंडीज

वेस्टइंडीज के विरूद्ध दूसरे टेस्ट मैच पर हिंदुस्तान की पकड़ अब बहुत ज्यादा मजबूत हो गई है. दो टेस्ट मैचों की सीरीज के आखिरी मैच में भारतीय टीम जीत की ओर बढ़ रही है. हिंदुस्तान को जीत के लिए अब 8 विकेट की आवश्यकता है. वहीं वेस्टइंडीज को मैच जीतने के लिए 468 रनों का लक्ष्य मिला है. तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक वेस्टइंडीज ने 2 विकेट खोकर 45 रन बना लिए हैं  अभी 423 रनों की दरकार  है. डेरेन ब्रावो 18  शमारा ब्रूक्स 4 रन बनाकर क्रीज पर उपस्थितहैं.

भारत ने विंडीज को नहीं दिया फॉलोऑन

मैच के तीसरे दिन हिंदुस्तान ने वेस्टइंडीज को फॉलोऑन ना देकर अपनी दूसरी पारी 168 रनों पर घोषित कर दी. हिंदुस्तान की दूसरी पारी में हनुमा विहारी के बल्ले से एकबार फिर रन निकले. उन्होंने दूसरी पारी में 53 रनों का सहयोग दिया. विहारी ने पहली पारी में शतक जड़ा था. विहारी के अतिरिक्त हिंदुस्तान की दूसरी पारी में अजिंक्य रहाणे ने भी 64 रनों का सहयोग दिया. हिंदुस्तानकी सलामी जोड़ी इस बार फ्लॉप रही. केएल राहुल (60)  मयंक अग्रवाल (4) अच्छी आरंभ नहीं दे पाए. कैप्टन विराट कोहली तो बिना खाता खोले ही आउट हो गए. वेस्टइंडीज की तरफ से केमार रूच ने 3 विकेट लिए, जबकि 1 विकेट कैप्टन होल्डर को मिला.

विंडीज की दूसरी की आरंभ रही खराब

मेजबान टीम 468 रनों के लक्ष्या का पीछा करने उतरी, लेकिन आरंभ बेकार ही रही. ईशांत शर्मा ने वेस्टइंडीज को पहला झटका दिया. सलामी बल्लेबाज क्रेग ब्रैथवेट 9 रन के स्कोर पर अपना विकेट गंवा बैठे. इसके बाद मोहम्मद शमी ने हिंदुस्तान को दूसरी सफलता दिलाई. शमी ने जॉन कैंपबेल को स्लिप में कैप्टन कोहली हाथों कैच कराया.

बुमराह के ‘छक्के’ से चारों खाने चित हुआ वेस्टइंडीज

इससे पहले कैरिबियाई टीम ने तीसरे दिन का खेल 87/3 से आगे खेलना प्रारम्भ किया. तीसरे दिन मेजबान टीम ने करीब एक घंटा 15 मिनट तक बल्लेबाजी की. विंडीज की तरफ से शिमरोन हेटमायर ने सर्वाधिक 34 रन बनाए. वहीं, टीम इंडिया की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने खतरनाकगेंदबाजी की. बुमराह ने 27 रन देकर छह विकेट झटके. इसके अतिरिक्त मोहम्मद शमी ने दो इशांत शर्मा और रवींद्र जडेजा ने एक-एक विकेट हासिल किए. वहीं, हिंदुस्तान ने वेस्टइंडीज को फॉलोऑन नहीं देने का निर्णय किया.

टीम इंडिया ने पहली पारी में 416 रन बनाए थे. जवाब में वेस्टइंडीज की टीम सिर्फ 117 रन ही बना सकी. हिंदुस्तान को पहली पारी के आधारा पर 299 रनों की बढ़त हासिल हुई.