मलिगा ने तोड़ा शहीद अफरीदी का रिकॉर्ड बने टी -20 के राजा

श्रीलंका के कैप्टन लसिथ मलिंगा टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए. उनके 74 टी-20 में 99 विकेट हो गए. मलिंगा ने इस मुद्दे में पाक के पूर्व कैप्टनशाहिद अफरीदी का रिकॉर्ड तोड़ा. अफरीदी ने 99 मैच में 98 विकेट लिए थे. मलिंगा ने न्यूजीलैंड के विरूद्ध कैंडी में खेले गए तीन टी-20 की सीरीज के पहले मैच में रविवार देर रात कॉलिन डी ग्रैंडहोम को आउट कर यह रिकॉर्ड बनाया.

36 वर्ष के मलिंगा ने 2006 में इंग्लैंड के विरूद्ध पहला टी-20 खेला था. उन्होंने टेस्ट से 2011  वनडे से इस वर्ष जुलाई में संन्यास लिया था. मलिंगा के नाम 30 टेस्ट में 101  226 वनडे में 338 विकेट हैं. वे टी-20 में एक बार 4  एक बार 5 विकेट ले चुके हैं.

टी-20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाज

गेंदबाजी देश मैच विकेट
लसिथ मलिंगा श्रीलंका 74 99
शाहिद अफरीदी पाकिस्तान 99 98
शाकिब अल हसन बांग्लादेश 72 88
उमर गुल पाकिस्तान 60 85
सईद अजमल पाकिस्तान 64 85

मलिंगा ने मैच में 23 रन देकर 2 विकेट लिए
मलिंगा ने मैच में 4 में 23 रन देकर 2 विकेट लिए. उनके बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद श्रीलंका यह मुकाबला नहीं जीत सका. न्यूजीलैंड ने उसे 5 विकेट से हरा दिया. श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 174 रन बनाए. उसके लिए कुसल मेंडिस ने 79 रन की पारी खेली.न्यूजीलैंड के लिए कैप्टन टिम साउदी ने 2 विकेट लिए.

175 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने 19.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया.उसलके लिए रॉस टेलर ने 48  ग्रैंडहोम ने 44 रन बनाए. श्रीलंका के लिए मलिंगा के अतिरिक्तवानिदु हसरंगा ने 2 विकेट लिए.