बजट 2019 : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शेयर मार्केट के लोगो को दिया ये बड़ा तोहफा, करोडो का हुआ मुनाफा

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को प्रातः काल 11 बजे संसद में पूर्ण बजट पेश किया. यह नरेन्द्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट है.

Image result for वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

ऐसे में आज दिनभर शेयर मार्केट में उतार-चढ़ाव देखने को मिला. शुक्रवार को प्रातः काल सेंसेक्स 40,000 के पार पहुंच गया था. लेकिन दिनभर के कारोबार के बाद मार्केट जोरदार गिरावट के साथ बंद हुआ.

गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार

शुक्रवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 394.67 अंकों की गिरावट के साथ 39513.39 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 135.60 अंकों की गिरावट के बाद 11811.20 के स्तर पर बंद हुआ.

इससे पहले दोपहर 1:30 बजे के करीब 353.35 अंक यानी 0.89 प्रतिशत की गिरावट के बाद सेंसेक्स 39554.71 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. वहीं निफ्टी 123.25 अंक यानी 1.03 प्रतिशत की गिरावट के बाद 11823.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा था.

ऐसा रहा महान शेयरों का हाल

दिग्गज शेयरों की बात करें, तो दिनभर के कारोबार के बाद शुक्रवार को यस बैंक, यूपीएल, एनटीपीसी व वेदांता के शेयरों में चार से आठ प्रतिशत की गिरावट आई. वहीं इंडिया बुल्स हाउसिंग, इंडसइंड बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक व भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के शेयरों में एक से तीन प्रतिशत की बढ़त हुई. निफ्टी मिडकैप इंडेक्स 1.7 प्रतिशत गिरा.

पिछले कारोबारी दिन बढ़त के साथ बंद हुआ था बाजार

पिछले कारोबारी दिन बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 68.81 अंकों की बढ़त के साथ 39908.06 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 21.20 अंकों की बढ़त के बाद 11938 के स्तर पर बंद हुआ था.