प्रह्लाद जोशी ने 16 जून को बुलाई सर्वदलीय मीटिंग, जानिए ये है वजह

संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने 16 जून की प्रातः काल सर्वदलीय मीटिंग बुलाई है. यह मीटिंग संसद संत्र प्रारम्भ होने से एक दिन पहले बुलाई गई है.

16 जून की शाम को ही संसद में एनडीए की मीटिंग होगी जिसमें सत्र के लिए रणनीति बनाने के लिए चर्चा की जाएगी. जोशी ने कहा, ‘भाजपा संसदीय दल की कार्यकारी समिति की मीटिंग भी 16 जून की शाम को संसद में होगी.’ यह मीटिंग संसद सत्र प्रारम्भ होने से एक दिन पहले होगी.