प्रवासियों पर अपने कड़े रूख में नरमी लाते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने कहा ये

प्रवासियों पर अपने कड़े रूख में नरमी लाते हुए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अब वह ज्यादा संख्या में वैध प्रवासियों के देश में आने के पक्ष में हैं क्योंकि उनसे देश को आर्थिक लाभ होता है.

ट्रंप ने अपने वार्षिक संबोधन में भी कहा था कि वे चाहते हैं कि बड़ी संख्या में लोग उनके देश आएं लेकिन उन्हें कानूनी रूप से आना होगा. हालांकि अभी तक उनकी नीतियों में यह परिलक्षित नहीं हो रहा है.

स्थानीय संवाददाताओं ने उनसे प्रश्न किया कि क्या उनके वक्तव्य को नीति में बदलाव के तौर पर देखा जाए. इसके उत्तर में ट्रंप में कहा कि बदलाव है.

एक संवाददाता ने ट्वीट किया. इसमें ट्रंप के हवाले से कहा गया, ”मैं चाहता हूं कि और लोग आए क्योंकि हमें फैक्ट्री और उद्योगों को चलाने के लिए तथा कंपनियां के संचालन के लिए लोगों की जरूरत है.”