प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्राम पंचायतों के प्रधानों को लिखी ये चिट्ठी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्राम पंचायतों के प्रधानों को चिट्ठी लिखी है इस चिट्ठी में उन्होंने अपील की है कि ग्राम पंचायत, बारिश के पानी का अधिक से अधिक संचयन कर सके

पीएममोदी ने पंचायतों को भेजी चिट्ठी में बोला है कि सभी सरपंच अपने गांवों में ग्राम सभा बुलाएं  उनकी लिखी चिट्ठी को पढ़कर सुनाएं उन्होंने बारिश के दौरान जल के संचयन पर जोर दिया है ताकि भविष्य में उसका फायदा मिल सके

पीएम मोदी ने इस चिट्ठी के जरिए सभी से योगदान मांगा है प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने लिखा- ‘प्रिय सरपंचजी, नमस्कार मुझे उम्मीद है कि आप  पंचायत के मेरे सभी भाई  बहनें पूरी तरह स्वस्थ होंगे बारिश का मौसम प्रारम्भ होने वाला है हम भगवान के आभारी हैं कि हमें पर्याप्त वर्षाजल का आशीर्वाद मिला है हमें इस आशीर्वाद (जल) के संरक्षण के लिए सभी कोशिश  व्यवस्था करनी चाहिए ‘

पंचायतों से यह विशेष अनुरोध

मोदी ने अपने एक पन्ने की चिट्ठी में  प्रधानों से विशेष अनुरोध किया है कि वे ग्राम सभा की मीटिंग बुलाएं जिसमें उनके संदेश को पढ़ा जाना चाहिए लेटर में बोला गया है, ‘यह अनुरोध किया जाता है कि गांव में इस बात पर चर्चा होनी चाहिए कि जल संरक्षण कैसे किया जा सकता है मुझे आप सभी पर भरोसा है कि बारिश के पानी की हर बूंद को बचाने के लिए पर्याप्त व्यवस्था की जाएगी ‘

उन्होंने नदियों  झरनों के किनारे बांध  तटबंधों के निर्माण  बांध के पानी के भंडारण के लिये तालाबों की सफाई की भी अपील की पीएम ने सरपंचों को लिखे लेटर में उनसे वर्षा जल संरक्षण के लिये अपने इलाकों में नये जल निकाय बनाने या पुराने निकायों की मरम्मत की अपील की