पेंशन नहीं मिलने से परेशान लोगो ने अधिकारियों को बनाया बंधक

तीन माह से पेंशन नहीं मिलने से परेशान नगर पालिका के सेवानिवृत्त कर्मचारियों का सब्र का बांध सोमवार को टूटा पड़ा.

पेंशनधारियों ने पालिका ऑफिस में तालाबंदी कर अधिकारियों  कर्मचारियों को करीब तीन घंटे तक बंधक बनाए रखा. बाद में प्रभारी ईओ तहसीलदार खुशबू पांडेय  नगर पालिका अध्यक्ष विपिन कुमार वर्मा के आश्वासन पर पेंशनधारियों ने उन्हें छोड़ा. कर्मचारियों को डीएम से बातचीत के बाद एक हफ्ते के अंदर पेंशन भुगतान का भरोसा दिया गया है.

नगर पालिका के सेवानिवृत्त कर्मचारी पिछले तीन माह से पेंशन नहीं मिलने से परेशान हैं. उन्होंने आंदोलन का नोटिस थमाया तो बीते चार जून को ईओ का कार्यभार संभाल रही तहसीलदार खुशबू पांडेय ने बातचीत कर उन्हें जल्द पेंशन का भुगतान कराने का भरोसा दिया था. पांच दिन बाद भी पेंशन नहीं मिली तो सोमवार को नगर पालिका  जिला प्रशासन के विरूद्ध नारेबाजी करते करीब साढ़े दस बजे पहुंचे पेंशनधारियों ने पालिका ऑफिस भवन के मेन गेट पर ताला लगा दिया. उन्होंने अधिकारियों  कर्मचारियों को तीन घंटे तक बंधक बना लिया. सूचना पर प्रभारी ईओ तहसीलदार  पालिकाध्यक्ष वहां पहुंचे  उनसे बातचीत की. तहसीलदार खुशबू ने पेंशनधारियों को बताया कि जिला ऑफिस द्वारा GST नंबर के लिए आवेदन कर दिया है. एक हफ्ते के अंदर प्रक्रिया पूरी कर पेंशन का भुगतान करा दिया जाएगा.

कार्यालय की छत से कूदा कर्मचारी, हाथ फैक्चर  
पेंशनधारियों द्वारा नगर पालिका ऑफिस में की गई तालाबंदी के दौरान एक कर्मचारी बाहर निकलने को ऑफिस भवन की पहली मंजिल की छत से कूद गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया है. पालिका के परिवार रजिस्ट्रर विभाग में तैनात लिपिक पूरन लाल साह ने तालाबंदी से बाहर निकलने के लिए ऑफिस भवन की पहली मंजिल की छत से कूद लगा दी जिससे प्रदर्शन कर रहे पालिका कर्मचारियों  पेंशनधारियों में अफरा-तफरी मच गई. लिपिक का हाथफैक्चर हुआ है. संयुक्त चिकित्सालय में प्राथमिक इलाज के बाद उसे रेफर किया गया है. बताया गया कि उसे इलाज के लिए खटीमा के व्यक्तिगत अस्पताल ले जाया गया है.