जगनमोहन रेड्डी के इस समारोह में नहीं पहुंचे चंद्रबाबू, जानिए ये है वजह

वाईएसआर कांग्रेस पार्टी प्रमुख जगनमोहन रेड्डी ने गुरुवार को आंध्र प्रदेश के सीएम पद की शपथ ली है.

उनको गवर्नर नरसिम्हा राव ने शपथ दिलाई. तेलंगाना के अलग होने के बाद जगनमोहन आंध्र के दूसरे सीएम हैं. रेड्डी नेअकेले ही शपथ ली है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक, उनके मंत्री परिषद का गठन 7 जून को होने कि सम्भावना है. तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के प्रमुख  पूर्व मुख्यमंत्रीचंद्रबाबू नायडूउनके शपथ ग्रहण समारोह में नहीं पहुंचे. द्रमुक पार्टी प्रमुख एमके स्टालिन  तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव समारोह मेंमौजूद रहे.

जगनमोहन ने शपथ के बाद कहा- ‘‘दोनों तेलुगु प्रदेश (आंध्र प्रदेश  तेलंगाना) विकास चाहते हैं. दोनों के बीच संबंध बहुत अच्छे हैं.’’ वहीं, चंद्रशेखर राव ने कहा, ‘‘वे एक युवा नेता हैं. उन पर बड़ी जिम्मेदारी है. सिर्फ अच्छे रिश्तों  बातचीत से ही दो तेलुगु राज्यों का विकास संभव है. जगन लगातार 3-4 बार सीएम बन सकते हैं.’’

बारिश-तूफान के कारण समारोह स्थल बदला

जगनमोहन ने विजयवाड़ा के 46 वर्ष पुराने इंदिरा गांधी स्टेडियम में शपथ ली. पहले शपथ ग्रहण प्रोग्राम आईजीएमसी स्टेडियम में आयोजित था. तैयारियां भी पूरी हो गई थीं, जो भारी बारिश  तूफान में पूरी तरह बर्बाद हो गईं. इसके बाद शपथ ग्रहण प्रोग्राम को इंदिरा गांधी स्टेडियम में शिफ्ट किया गया.

जगनमोहन नेविधानसभा चुनाव में चंद्रबाबू को हराया

46 वर्ष के जगनमोहन आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम वायएस राजशेखर रेड्डी के बेटे हैं. इससे पहले वे कडपा लोकसभा सीट से सांसद रह चुके हैं. उन्होंने विधानसभा चुनाव में चंद्रबाबू नायडू को हराया है. पार्टी सूत्रों ने बताया कि जगनमोहन ने फोन करके चंद्रबाबू को भी आमंत्रित किया था, लेकिन नायडू ने प्रोग्राम से दूरी बनाए रखने का निर्णय किया.

वायएसआर कांग्रेस पार्टी ने175 में से 151 विधानसभा सीटें जीतीं

हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में जगनमोहन की वायएसआर कांग्रेस पार्टी ने जीत हासिल की है. पार्टी ने 175 में से 151 विधानसभा सीटें अपने नाम की, जबकि प्रदेश में लोकसभा की 25 में से 22 सीटें भी जीतीं. एनडीए से अलग होकर चुनाव लड़ रहे चंद्रबाबू नायडू की पार्टी तेदेपा को विधानसभा में इस बार सिर्फ 23 सीटें ही मिलीं.