पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम की कार्यवाही में राजनेताओं का क्या रहा रिएक्शन…

 आईएनएक्स मीडिया केस से जुड़े करप्शन  धनशोधन के मामलों में CBI द्वारा अरैस्ट किए गए वरिष्‍ठ कांग्रेस पार्टी नेता  पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को CBI के अतिरिक्त प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भी अरैस्ट करेगी   प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों के मुताबिक CBI की चिदम्बरम से पूछताछ पूरी होने के बाद प्रवर्तन निदेशालय भी उन्हें अरैस्ट करेगी  मुद्दे में पूछताछ करेगी दरअसल दोनों ही एजेंसी INX मीडिया केस की जाँच कर रही हैं बुधवार को CBI द्वारा अरैस्ट किए जाने के बाद चिदंबरम को रात भर CBIमुख्यालय में रखा गया आज दोपहर 2 बजे चिदंबरम को राउज एवेन्यू में CBI की स्पेशल न्यायालय में पेश किया जाएगा इस पूरी कार्यवाही पर विभिन्न दलों के राजनेताओं के मिले-जुले रिएक्शन आ रहे हैं यहां हम आपके लिए कुछ प्रमुख राजनेताओं द्वारा दिए गए बयानों को पेश कर रहे हैं

कांग्रेस इस सारे मुद्दे पर केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार  जाँच एजेंसियों पर निशाना साध रही है वहीं दूसरी ओर भाजपा ने कांग्रेस पार्टी पर पलटवार करते हुए बोला है कि कांग्रेस पार्टी करप्शन एक ही सिक्के के दो पहलू हैं इस बीच यह समाचार भी सामने आई थी कि इस बारे में राहुल गांधी  प्रियंका गांधी जल्द ही एक प्रेस कांफ्रेंस कर सकते हैं पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम ने इस मुद्दे पर कहा, “मेरे पिता मुखर हैं उनको चुप कराने की प्रयास की गई है 2008 का केस 2017 में एफआईआर 4 बार रेड की गई ” इसके आगे उन्होंने कहा, “इसके द्वारा केवल मेरे पिता का टार्गेट नहीं किया जा रहा है, बल्कि कांग्रेस का टार्गेट किया जा रहा है मैं विरोध करने के लिए जंतर-मंतर जाऊंगा ”

भाजपा के प्रमुख नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने इस सारे मुद्दे पर अपनी राय रखते हुए कहा, “कांग्रेस  भ्रष्टाचार एक-दूजे के लिए बने हुए हैं सबको पता है कानून  न्यायालय पर पॉलिटिकल पलीता लगाने की प्रयास नहीं करनी चाहिए ” वहीं दूसरी ओर भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा, “चिदंबरम एडवोकेट हैं उन्हें मालूम था कि कानून के हवाले करना चाहिए था छिपना सीधा दरवाजा खोल देते तो क्या CBI को कूद कर जाने की जरुरत पड़ती सीधे दरवाजा खोल कर बताते अपने आप को हवाले कर देते पूरा देश देख रहा है कांग्रेस पार्टी की इस हरकत ने देश को शर्मसार किया है कार्ति को मालूम होना चाहिए कि अभी बहुत ऐसे केस सामने आने वाले हैं जाँच होगी इश्यू भटकेगा नहीं ”

हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने इस मुद्दे पर अपनी राय प्रकट करते हुए एक ट्विटर हैंडल से लिखा है है अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा है, “चिदंबरम की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस पार्टीडरी-डरी सी और मरी-मरी सी नजर आ रही है ” इसी मुद्दे में एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा है, “आईएनएक्स करप्शन मुद्दे में महाबुद्धिमान पूर्व वित्तमंत्री पी चिदम्बरम फरार कांग्रेस पार्टी में हाहाकार ” केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा, “सभी के लिए कानून समान है जो गलत करते हैं वे कानून से डरते हैं ” भाजपा नेता सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा, “चिदंबरम संवैधानिक पदों पर रहे हैं सोनिया राहुल पर भी सवाल खड़ा होता है कल तक ये लोग चौकसी, माल्या  नीरव मोदी पर भी सवाल खड़े करते थे ”

वहीं दूसरी ओर इस मुद्दे में कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने कहा, “यह जो कुछ भी हुआ बहुत ही दुखद है, कानून के प्रति जवाबदेह नहीं होने का कोई सवाल ही नहीं थायह मुद्दा शुक्रवार को सूचीबद्ध किया गया है, वे तब तक इंतजार कर सकते थे कि उच्चतम न्यायालय क्या करना चाहता है ” वहीं महाराष्ट्र कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता राजू वाघमारे ने कहा, “सुप्रीम न्यायालय ने अगर उन्हें शुक्रवार तक का समय दिया है तो CBI को इतनी जल्दी क्यों थी शर्म आनी चाहिए ऐसी जाँच एजेंसी को जिस इस तरह के अंदाज में कार्य कर रहे हैं ये सब करने की क्या जरुरत है लोकतंत्र का खून भाजपा ने CBI के हाथों किया है संविधान को जानने वाले को सीनियर एडवोकेट हैं कुछ तो इज्जत बख्श दो CBI का नाम चार्जशीट में तो है नहीं उन्हें गिरफ्तार किया गया है अरैस्ट नहीं किया गया है ”

बागपत से भाजपा सांसद सत्यपाल सिंह ने मीडिया के सामने अपने विचार जाहीर करते हुए कहा, “चिदंबरम जी पूर्व केन्द्रीय वित्त  गृह मंत्री हैं, वह एक बुद्धिजीवी हैं  कानून को जानते हैं उन्हें न्यायालय के आदेश के बाद इस तरह का व्यवहार नहीं करना चाहिए था जो हुआ वह अच्छा नहीं था, क्या उन्होंने पहले सेरेण्डर किया था, उनकी गरिमा बरकरार रहेगी ”

वरिष्ठ एडवोकेट  कांग्रेसी नेता कपिल सिब्बल ने इस मुद्दे पर रिएक्शन देते हुए कहा, “कानूनी बिरादरी के सदस्यों के रूप में यह हमारे लिए बहुत चिंता का विषय है, यह नागरिकों के लिए भी चिंता का विषय होना चाहिए हम सब चाहते थे कि एक सुनवाई हो, पीठासीन न्यायाधीश ने इसके बजाय यह बोला कि मैं सीजेआई को फाइल भेज रहा हूं क्या कोई नागरिक सुनवाई का हकदार नहीं है?” वहीं वरिष्ठ एडवोकेट अभिषेक मनु सिंघवी ने मीडिया पर निशाना साधते हुए कहा, “आप लोग सेंसेशनलाइज़ कर रहे हैं ”

डीएमके नेता ए राजा ने इस सारे मुद्दे पर रिएक्शन देते हुए कहा, “यह पॉलिटिक्स से प्रेरित है ” उत्तर प्रदेश कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा, “आप विचारों से भिन्न हैं  भाजपा स्नान नहीं किया तो आप लोगों के पीछे छोड़ दिए जाएंगे आप लोग 6 वर्ष से कीर्तिन कर रहे हैं भाजपा की सरकार कभी पाकिस्तान का नाम लेती है वहीं कर्नाटक कांग्रेस पार्टी के नेता रिजवान अरशद ने भी भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, “यह पॉलिटिकल वेंडेटा है “