पुलवामा हमले के बाद भारत ने पाक को 12 दिनों में 12 तरीके से किया घायल, पढ़े सभी 12 वार

मंगलवार तड़के साढे तीन बजे भारतीय वायुसेना ने पुलवामा आतंकी हमले का बदला लेते हुए पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर और साथ ही बालाकोट सेक्टर में घुस कर आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया. मिराज जंगी विमानों ने जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों और मेन कंट्रोल रूम अल्फा-3 को नेस्तनाबूद कर दिया.

सर्जिकल स्ट्राइक -2 में भारतीय वायुसेना को कोई नुकसान नहीं हुआ है. सूत्रों के मुताबिक 10 मिराज जंगी विमानों ने पुलवामा का बदला लिया. इस टोली में एक एंटी एअरक्राफ्ट प्लेन भी साथ था. भारतीय वायुसेना को कोई नुकसान नहीं हुआ. 2016 में भारतीय सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक करते हुए उड़ी आतंकी हमले का बदला लिया था. लेकिन आज हुई कार्रवाई को सर्जिकल स्ट्राइक-2 माना जा रहा है. खुद पाकिस्तानी सेना ने हमले की बात स्वीकार की है. कुछ तस्वीरें भी जारी की गई है. ये हमला सिर्फ पीओके में नहीं बल्कि बालाकोट में हुआ है.

14 फरवरी को पुलवामा हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान पर लगातार दबाव बढ़ाया है. आतंकियों पर कार्रवाई करने को पाकिस्तान तैयार नहीं था लेकिन भारत ने 12 दिनों में 12 ऐसे कदम उठाए कि पाकिस्तान घिरता नज़र आ रहा है.

  1. पाकिस्तान से मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा वापस लिया
  2. श्रीनगर-मुजफ्फराबाद बस सेवा बंद की गई
  3. घाटी में पाकिस्तानी मंसूबे को पालने वाले अलगाववादी नेताओं की सुरक्षा छीनी
  4. पाकिस्तान से आया सीमेंट भारतीय व्यापारियों ने सीमा पर से ही बैरंग लौटाया
  5. भारतीय कपड़ा व्यापारियों ने कपड़ा भेजने से मना कर दिया
  6. भारत से निर्यात होने वाले फल और टमाटर भी पाकिस्तान नहीं जा रहे हैं
  7. पाकिस्तान से आने वाले सामानों पर सीमा शुल्क बढ़ाकर 200 फीसदी किया
  8. पाकिस्तान जाने वाली नदियों में अतिरिक्त पानी रोकने का ऐलान
  9. BCCI ने पाकिस्तान को क्रिकेट बिरादरी से बाहर कराने की पहल शुरू की
  10. यूएनएससी में पाकिस्तान के खिलाफ सख्त लहजे में निंदा प्रस्ताव पास
  11. PoK में घुसकर जैश के ठिकानों पर भारतीय वायुसेना ने मिराज-2000 से भीषण बमबारी की
  12. भारतीय वायुसेना ने बालाकोट में पाकिस्तानी सीमा के अंदर भी आतंकी कैंप तबाह किए