पागल कुत्ते ने गाय को काटा, जिसने भी पीया उसका दूध, हुआ ऐसा…

डॉक्टरों के मुताबिक दूध को उबालकर पीने से रैबिज का खतरा नहीं रहता है। हालांकि अभी तक ऐसा कोई मामला नहीं आया जिसमें रैबिज ग्रसित गाय या किसी पशु का दूध पीने से ये ट्रांसफर हुआ हो। फिलहाल पूरा परिवार चिकित्सकों की देखरेख में है।

 

गाय को पागल कुत्ते के काटने का खुलासा होने पर तुरंत ये पता लगाया गया कि किसने गाय का दूध पीया है। ऐसे में एक परिवार ऐसा था जहां 5 बच्चों समेत 13 लोगों ने उसका दूध पीया था।

फिर एहतियात के तौर पर परिवार के सभी सदस्यों को रैबिज का इंजेक्शन लगवाना पड़ा। मामला कुशालनगर के तीतरड़ी गांव का है। परिवार ने रैबिज इंजेक्शन लगने के बाद राहत की सांस ली है।

एक परिवार को गाय का दूध पीना तब महंगा पड़ गया जब उन्हें पता चला कि उसे पागल कुत्ते ने काट लिया है। गाय के मुंह से लगातार लार टपक रही थी। जब पशु चिकित्सक ने देखा तो बताया कि गाय को रैबिज हो गया है। उसकी हालत खराब हो रही है।