पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के बाद सरकार ने पांच बड़ी बातों का किया खुलासा

पुलवामा हमले के जवाब में पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई करते हुए सरकार ने कुछ देर पहले पहला आधिकारिक बयान दिया। विदेश सचिव विजय गोखले ने पूरे ऑपरेशन के बारे में मीडिया को जानकारी दी और कई तरह की अटकलों को साफ कर दिया।

गोखले के बयान से साफ है भारत ने आज पाकिस्तान को उसके घर में घुसकर मारा और आतंकियों के कई ठिकानों को तबाह कर दिया। इसमें खासकर पाकिस्तान के केपीके के बालाकोट स्थित जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों को निशाना बनाया गया। इसी के नजदीक एबटाबाद में पाकिस्तान ने लादेन को भी छिपाकर रखा था। जानिए वो पांच बातें जो विदेश सचिव इस जवाबी कार्रवाई के बारे में स्पष्ट कीं।

1.भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के भीतर स्थित KPK के बालाकोट में स्थित जैश के कई ठिकानों को निशाना बनाकर नेस्तनाबूद किया है।

2. भारत के इस जवाबी हमले में जैश के कई आतंकी, सीनियर कमांडर, उनके ट्रैनर और पनाहगाह मारे गए हैं।