पाकिस्तान एयरलाइन में हुई फिर एक रहस्यमई घटना, जब फ्लाइट उड़ने से पहले ही एयरहोस्टेस…

पाकिस्तान इंटरनेशन एयरलाइन की एक एयरहोस्टेस उस समय लापता हो गई, जब विमान फ्रांस पहुंचा। एयरलाइन प्रशासन को जब इस बात की खबर लगी तो उन्होनें पेरिस प्रशासन के अफसरों के इतलाह कर दिया, लेकिन घंटो इंतजरा करने के बाद भी एयरहोस्टेस का कुछ पता नहीं चला।

PIA के प्रवक्‍ता मशूद तजवार ने पाकिस्तान के अखबार डॉन को बताया कि 30 साल की शाजिया सईद छह अप्रैल को सियालकोट-पेरिस फ्लाइट क्रू की सदस्‍य थी।

PIA के मुताबिक, शाजिया उस वक्‍त लापता पाई गईं, जब पेरिस-लाहौर उड़ान भरने वाली थी। इसके बाद पीआईए के स्‍टेशन मैनेजर ने पेरिस के अफसरों को इस बारे सूचना दी। इसके अलावा उन्‍होंने ये भी बताया कि एयलाइंस ने एयरहोस्‍टेस के खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी है।

लाहौर की रहने वाली एयरहोस्‍टेस यूरोप में शरण मांग सकती है और उस स्थिति में PIA उसे सेवा से हटा सकती है। क्रू मेंबर्स में इस एयरहोस्‍टेस के एक साथी ने बताया कि शाजिया पेरिस में होटल से बिना किसी को बताए निकल गईं। बाद में पता चला कि वो बेल्जियम के लिए रवाना हुई थी।