पकिस्तान के पीएम इमरान खान ने रक्षा बजट में की कटौती, जानिए ये है वजह

पाकिस्तान की बेकार आर्थिक स्थिति को देखते हुए वहां की सेना ने रक्षा बजट में कटौती करने का निर्णय किया है. सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी.

पीएम इमरान खान ने सेना के इस निर्णय की तारीफ की. पाकिस्तान में 11 जून को आम बजट पेश होना है. पाक 2018 में दुनिया का 20वां देश था, जिसने रक्षा बजट पर 80 हजार करोड़ रुपए खर्च किए थे.

इस कारण की जा रही है कटौती

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सेना के मुताबिक, बजट में कटौती के बाद जो धनराशि बचेगी, उसका प्रयोग बलूचिस्तान के कबीलाई इलाकों के विकास के लिए किया जाएगा.मेजर गफूर ने बोला कि बजट में कटौती जरूर की है, लेकिन देश की सुरक्षा व्यवस्था से कोई समझौता नहीं करेंगे. गफूर ने ट्वीट में लिखा, ‘‘अगले वित्त साल के लिए रक्षा बजट में स्वैच्छिक कटौती सुरक्षा की मूल्य पर नहीं की गई. हम सभी तरह के खतरों से निपटने में सक्षम हैं. इस कटौती के बाद बची राशि से देश की तीन योजनाओं में मदद की जाएगी. यह जरूरी है कि हम कबीलाई क्षेत्रों  बलूचिस्तान के विकास में भागीदार बन रहे हैं.

आदिवासी इलाकों का होगा विकास

इसी के साथ इमरान ने कहा, ‘‘पाक सेना सुरक्षा से संबंधित कई बड़ी चुनौतियों का सामना कर रही है. इसके बावजूद उन्होंने बजट में कटौती करने का अच्छा निर्णय लिया. खासकर पाकिस्तान की बेकार आर्थिक स्थिति को देखते हुए. कटौती के बाद बची हुई धनराशि से बलूचिस्तान के आदिवासी इलाकों का विकास किया जाएगा.’’ तकनीकी मंत्री फवाद चौधरी ने कहा, ‘‘यह कोई छोटा कदम नहीं है.