पंजाब और उत्तर प्रदेश में हुआ ये बड़ा बदलाव, जानिए सबसे पहले

उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में बुधवार को सबसे कम न्यूनतम तापमान सीकर (राजस्थान) में 6.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आईएमडी (IMD) के अनुसार अगले 3-4 दिनों में उत्तर पश्चिम क्षेत्र के तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है. इन क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर शुष्क मौसम रहने वाला है.

भारत के मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, पंजाब और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में घना कोहरा देखा गया. सुबह से कोहरा रहने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. साथ ही तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई. वहीं, हरियाणा, सौराष्ट्र, कच्छ और उत्तरी राजस्थान के कुछ इलाकों में घने कोहरे का मध्यम स्तर देखने को मिला और दिल्ली और पश्चिम उत्तर प्रदेश में घना कोहरा छाया रहा.

कोहरा होने के कारण अमृतसर, पटियाला, गोरखपुर में 25 मीटर से कम, लखनऊ 50 मीटर, गंगानगर, हिसार, बहराइच, वाराणसी (बाबतपुर), नालिया 200 मीटर और दिल्ली सफदरजंग, दिल्ली पालम, बरेली, सुल्तानपुर, पूर्णिया पर 500 मीटर की विजिब्लिटी दर्ज की गई.

देश के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी फिर से शुरू हो गई है. वहीं, मैदानी इलाकों में कोहरे से ठंड का कहर काफी बढ़ गया है. बुधवार को जहां एक तरफ मैदानी इलाकों में घना कोहरा देखा गया तो वहीं, पहाड़ी इलाकों में जोरदार बर्फबारी हुई.

इसकी वजह से दोनों ही जगहों पर यातायात को लेकर लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. हरियाणा, सौराष्ट्र, कच्छ और उत्तरी राजस्थान के कुछ इलाकों में घने कोहरे का मध्यम स्तर देखा गया. वहीं, दिल्ली और पश्चिम उत्तर प्रदेश में मध्यम से घना कोहरा छाया रहा. इसके साथ ही पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी देखने को मिली.