न्यूजीलैंड दौरे से बाहर हुए शिखर धवन, जानिए ये है वजह

टीम के स्टार सलामी बल्लेबाज शिखर धवन कंधे की चोट की वजह से न्यूजीलैंड दौरे से बाहर हो गए, जिसके बाद टी-20 और वन-डे सीरीज में क्रमशः संजू सैमसन और पृथ्वी शॉ को शामिल किया गया।

शॉ को पहली बार वन-डे टीम में शामिल किया गया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ अगर उन्हें डेब्यू करने का मौका मिलता है वह वन-डे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाले 230वें भारतीय खिलाड़ी होंगे।

गौरतलब है कि 24 जनवरी से शुरू हो रहे न्यूजीलैंड दौरे पर टीम इंडिया को पांच टी-20, तीन वन-डे और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है।

दोनों टीमों के बीच टी-20 सीरीज की शुरुआत शुक्रवार से होगी। पहला मुकाबला ऑकलैंड में खेला जाएगा।बीसीसीआई ने मंगलवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वन-डे सीरीज के लिए अपनी 16 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है।

पांच मैचों की टी-20 सीरीज में चोटिल धवन की जगह विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को शामिल किया गया है। वहीं, तीन मैचों की वन-डे सीरीज के लिए धवन की जगह युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को टीम में जगह दी गई है।