नॉर्थ कोरिया ने एक बार फिर टैक्टिकल गाइडेड हथियार का किया परीक्षण

दुनियाभर के दबाव के धता बताते हुए नॉर्थ कोरिया ने एक बार फिर से टैक्टिकल गाइडेड हथियार का परीक्षण किया है। जानकारी के अनुसार इस परीक्षण पर खुद नॉर्थ कोरिया का तानाशाह किम जोंग उन नजर रख रहा है। यह परीक्षण आज सुबह किया गया है, हालांकि यह भी नहीं साफ हो सका है कि यह हथियार किस श्रेणी का है, ना ही इस हथियार की रेंज की जानकारी सामने आई है। स्थानीय मीडिया केसीएनए के अनुसार यह हथियार युद्ध के लिए टेस्ट किया गया है और यह दूर तक मार करने वाला हथियार नहीं है।

वहीं इस परीक्षण के बारे में यूएस डिपार्टमेंट ऑफ डिफेंस ने साफ किया है कि इस तरह का कोई परीक्षण नहीं किया गया है। मीडिया के अनुसार किम जोंग उन ने इस हथियार की क्षमता की तारीफ की है। उसने कहा कि यह नया परीक्षण एक ऐतिहासिक घटना है, इससमे पीपुल्स आर्मी की क्षमता और बढ़ी है और युद्ध के समय पीपुल्स आर्मी और भी ताकतवर साबित होगी। इस मौके पर किम ने अपने देश के वैज्ञानिकों, इंजीनियर और कामगारों की तारीफ की है, अगर वह चाह लें तो कोई भी हथियार तैयार किया जा सकता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि यह टेस्ट अलग-अलग प्रक्रिया के जरिए अलग-अलग लक्ष्य को साधते हुए किया गया।