नुसरत जहां के इस नए लुक को देख मचा हडकंप, मुस्लिम समाज ने की आलोचना

मदरसा जामिया शेखुल हिंद के मोहतमिम मौलाना मुफ्ती असद कासमी ने कहा इस्लाम में दूसरे धर्म की परंपराओं को अपनाने की मनाही है, लेकिन नुसरत लगातार ऐसे कार्य कर रही हैं जो इस्लाम धर्म के खिलाफ है। उल्लेखनीय हैं कि नुसरत जहां किसी न किसी वजह से आलचकों के निशाने पर आती रहती हैं।

 

गोरा ने कहा मजहबे इस्लाम में किसी की जाति जिंदगी में दखल देने की इजाजत नहीं है। जहां तक नुसरत जहां का सवाल है तो वह हमेशा से विवादों में रहती हैं। उन्होंने कहा नुसरत के विरोध का कारण उनके काम है, जो उन्हें शोभा नहीं देते। मजहबे इस्लाम में कुछ पाबंदियां है, जिन्हें मुस्लिम नहीं कर सकता।

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की सांसद व अभिनेत्री नुसरत जहां एक नए विवाद में घिर गई हैं। इस बार उन्होंने देवी दुर्गा का रूप धारण कर विवादों को आमंत्रित किया हैं।

अपनी इस फोटो को अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। उनके इस रूप पर उलमा ने कहा कि नुसरत को ऐसे कार्य शोभा नहीं देते है। उन्हें अल्लाह से तौबा करनी चाहिए। जमीयत दावतुल मुसलीमीन के संरक्षक और प्रसिद्ध आलिम-ए-दीन मौलाना कारी इस्हाक गोरा ने भी इस पर विरोध जताया है।