नए साल के पहले दिन तेजी से घटे पेट्रोल-डीजल के दाम

पेट्रोल  डीजल के दामों में लगातार ही कमी देखने को मिल रही हैं आज तो वर्ष 2019 का पहला दिन है  इस खास दिन पर राष्ट्र की जनता को बड़ा तोहफा मिला है जी हाँ आज भी पेट्रोल  डीजल के दामों में कमी हुई है ऑयल की कमी कच्चे ऑयल की कीमतों में गिरावट की वजह से हो रही है मंगलवार को राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 19 पैसे सस्ता हो गया हैवहीं डीज़ल की ही बात करे तो इसके दाम 20 पैसे घटे हैं जी हाँ अगर आपको आज राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल खरीदना है तो इसके लिए 68.65 रुपये खर्च करने होंगे वही डीजल के लिए आपको 62.66 रुपये खर्च करने होंगे नीचे देखिये राष्ट्र के चारो महानगरों में पेट्रोल  डीजल का नया दाम-

दिल्ली

पेट्रोल: 68.65 रुपये प्रति लीटर
डीजल: 62.66 रुपये प्रति लीटर

मुंबई

पेट्रोल: 74.30 रुपये प्रति लीटर
डीजल: 65.56 रुपये प्रति लीटर

कोलकाता

पेट्रोल: 70.78 रुपये प्रति लीटर
डीजल: 64.42 रुपये प्रति लीटर

चेन्नई

पेट्रोल: 71.22 रुपये प्रति लीटर
डीजल: 66.14 रुपये प्रति लीटर