नए साल के जश्न में डूबे थे लोग, तभी अचानक से शुरू हो गई फायरिंग एक युवक ने गवाई जान

नए साल के जश्न में लोग डूबे थे कि अचानक फायरिंग शुरू हो गई और लोग इधर उधर भागने लगे। गोली लगने से एक युवक की जान चली गई। मामला जीरकपुर का है।
देर रात करीब दो बजे की बात है, जीरकपुर स्थित पीरमुछल्ला की त्रिशाला सोसाइटी में नए साल की पार्टी चल रही थी कि फायरिंग में सूरजभान नाम युवक की मौत हो गई।

पुलिस को घटना की जानकारी नहीं दी गई। जब गोली लगने से घायल हुए युवक को अस्पताल ले जाया गया, तो वहां डॉक्टर ने पुलिस को इसकी खबर दी। उसके बाद ढकोली पुलिस हरकत में आई और मामले की जांच शुरू की गई।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सोसाइटी में कुछ लड़के नए साल की पार्टी कर रहे थे। सब ठीक चल रहा था, अचानक किसी ने गोली चला दी, जो सूरजभान को जाकर लगी। गोली लगने के बाद सूरजभान जमीन पर गिर गया और खून ही खून बहने लगा। यह देखकर लड़के घबरा गए और आनन फानन में उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे।

वहां इमरजेंसी में तैनात डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। गोली किसने चलाई, क्यों चलाई, इसके पीछे कोई रंजिश तो नहीं। इन तमाम सवालों का जवाब खोजने में ढकोली पुलिस जुट गई है। वहीं युवक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।