दिल्ली में ऑटो में सफर करने वाले यात्रियों को लगा बड़ा झटका, जानिए ये है वजह

दिल्ली में ऑटो में सफर करने वाले यात्रियों को मंगलवार से अधिक किराया देना होगा, क्योंकि परिवहन विभाग के अधिकारियों ने भाड़े में 18.75 फीसदी के इजाफे को लागू करने के लिए सोमवार को अधिसूचना जारी कर दी।

Related image

ऑटो के किराये में इजाफा विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले की गई है। इसका असर शहर में चलने वाले 90,000 से अधिक ऑटो रिक्शा वालों पर पड़ेगा जिन्होंने ‘आप’ के उत्थान में जरूरी किरदार निभाई है।

राज्य परिवहन प्राधिकरण (एसटीए) ने अपनी नोटिफिकेशन में बोला है कि यह आम जनता व ऑटो रिक्शा चालकों की जानकारी के लिए है कि दिल्ली में तत्काल असर से ऑटो रिक्शा के किराए में संशोधन किया जा रहा है। सोमवार को जारी अधिसूचना के अनुसार, यात्रियों को अब पहले डेढ़ किमी के लिए 25 रुपये चुकाने होंगे जो अब तक प्रारम्भ के दो किमी के लिए थे। इसके अतिरिक्त, प्रति किमी दर भी आठ रुपये से बढ़ाकर साढ़े नौ रुपये कर दी गई है। यह किराये में लगभग 18.75 फीसद की बढ़ोतरी है।

एक सरकारी बयान में बताया गया है कि नई दरों के लिहाज से किराया वसूलने के लिए ऑटो के मीटरों को ‘री-कैलिब्रेटिड’ किया जाएगा जिसमें लगभग डेढ़ महीना लगेगा व तब तक ऑटो वाले भाड़े की नई दरों के हिसाब से किराया वसूल करेंगे। सरकार ने प्रतीक्षा शुल्क 0.75 रुपये प्रति मिनट निर्धारित किया है। भले ही ऑटो यातायात सिग्नल पर फंसा हुआ हो, यह शुल्क उपभोक्ता को देना होगा। सामान शुल्क साढ़े सात रुपये रहेगा।