दिल्ली में आप के इस नेता को हुई 3 महीने की सजा, जानिए ये है वजह

दिल्ली कीविशेष फास्ट ट्रैक न्यायालय ने आप विधायक मनोज कुमार को तीन महीने कारागार की सजा सुनाई. न्यायालय ने कुमार को 2013 विधानसभा चुनाव के दौरान चुनावी प्रक्रिया में बाधा पहुंचानेका दोषी पाया. कुमार पर 10 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया.

Image result for केजरीवाल रोने लगे

मनोज कुमार पर ईस्ट दिल्ली के कल्याण पुरी इलाके में चुनावी प्रक्रिया के दौरान अवरोध पैदा करने का आरोप लगा था. न्यायालय ने 11 जून को सरकारी कार्य में बाधा डालने, बूथ पर माहौल बेकार करने की धाराओं में दोषीठहराया. हालांकि, सजा सुनाने के बाद अलावा मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट समर विशाल ने मनोज कुमार को 10 हजार के बांड पर जमानत दे दी.

कुमार ने 50 से ज्यादा कार्यकर्ताओं के साथ बूथ पर हंगामा किया था
2013 विधानसभा चुनाव के दौरान मनोज कुमार पर 50 से ज्यादा आप कार्यकर्ताओं के साथ एमसीडी स्कूल के गेट पर हंगामा करने का आरोप लगा था. इस दौरान मतदाताओं को कठिनाई का सामना करना पड़ा था. आप कार्यकर्ताओं ने इस दौरान स्कूल का मेन गेट भी बंद कर दिया था, जिससे पुलिसकर्मी व चुनाव में लगे कर्मी भी अंदरबंद हो गए थे. हंगामे के चलतेमतदान के बाद मतपेटियां भी दूसरे रास्ते से बाहर निकालनी पड़ी थीं.