तनाव और बढ़ते काम के कारण हो रहे हैं डार्क सर्किल्स तो ऐसे पाए इससे छुटकारा

स्किन प्रॉब्लम्स में डार्क सर्किल्स बहुत ही ढ़ीट माने जाते हैं. कितनी भी कोशिश कर लें पर ये आसानी से नहीं जाते.  इस काम के लिए आप अपना सकते हैं कुछ होम रेमेडीज.

टमाटर लेकर पीस लें और उसमें कुछ बूंद नींबू का रस मिला दें. इसके बाद कुछ मात्रा में बेसन मिलाकर इसका पेस्ट बना लें और आंखों के नीचे लगा लें. करीब 15 से 20 मिनट पेस्ट लगा रहने दें और फिर पानी से मुंह धो लें. ऐसा हफ्ते में दो से तीन बार करें.

ताजे पुदीने की पत्ती को पीस लें और आंखों के नीचे धीरे से लगा लें. 10 से 15 मिनट इसे लगा रहने दें फिर ठंडे पानी में कपड़ा डूबाकर आंख के नीचे साफ कर लें. इससे आंखों की थकान भी कम होगी और धीरे-धीरे काले घेरे में जाएंगे.

खीरा और आलू की पतली स्लाइस काटकर लगाना हमेशा बहुत असरदार होता है. आप चाहें तो इनका रस निकालकर फ्रीजर में उसे जमाकर भी आंखों के नीचे लगा सकते हैं. इससे आंखों के नीचे मसाज करें और बचे रस को लगा रहने दें. 10 मिनट बाद मुंह धो लें.