ट्रैफिक पुलिसवालों को गर्मी में राहत दिलाने के लिए प्रशासन देगा ये हेलमेट

भीषण गर्मी  बढ़ते तापमान के बीच सड़क पर ड्यूटी करने वाले ट्रैफिक पुलिसवालों के लिए एक राहत भरी समाचार है. गर्मी के कारण चौक-चौराहों पर खड़े पुलिसवालों की तकलीफ परेशानियों को देखते हुए प्रशासन की तरफ से एसी वाला हेलमेट खरीदने की तैयारी की जा रही है.

गुरुवार को छत्तीसगढ़ के डीजीपी डीएम अवस्थी ने खुद इस खास हेलमेट को पहनकर ट्रयाल किया,  बताया कि इससे उन्हें बहुत ज्यादा राहत महसूस हुई. हेलमेट की बारीकियों खूबियों की जानकारी लेने के बाद उन्होंने कुछ हेलमेट पुलिस कर्मियों को ट्रायल के लिए देने का फैसला लिया. ट्रायल के दौरान कुछ दिनों तक इन बैटरी वाले हेलमेट को सड़क पर तैनात ट्रैफिक पुलिस को पहनाकर रिजल्ट देखा जाएगा. अगर यह इस्तेमाल पास रहता है, तभी प्रदेशभर के पुलिसवालों के लिए हेलमेट खरीदे जाएंगे.

बताते चलें कि यह हेलमेट बैटरी  चिप से चलते हैं. इसे खास तौर पर धूप  गर्मी में कार्य करने के लिए बनाया गया है. डिस्चार्ज हो जाने पर इसे मोबाईल की तरह चार्ज कर के प्रयोगकिया जा सकता है. एक बार चार्ज करने पर यह 4-6 घंटे कार्य करता है. ठंड के लिए इसमें एक चिप लगी है, जिससे हेलमेट के अंदर कूलिंग सिस्टम चलेगा. बनाने वाली कंपनी का बोलना है कि एसी हेलमेट चिप की जीवन करीब 11 वर्ष है  बैटरी की 2 से ढाई वर्ष तक है. वजन  डिजाइन में आरामदायक होने से इसे सरलता से उपयोग किया जा सकता है.

डीजीपी अवस्थी ने बताया कि अगर ट्रायल के दौरान सबकुछ ठीक रहा तो जल्दी विभाग द्वारा टेंडर के जरिये इसकी विधिवत खरीदी की जाएगी. इसका दाम भी डेढ़ से दो हजार के आसपास बताया जा रहा है. पुलिसवालों की सुविधा के लिए यह एक हाईटेक हेलमेट होगा. इसका इस्तेमाल करने वाला छत्तीसगढ़ पहला प्रदेश होगा.