ट्रंप प्रशासन ने पाक में आतंकवादी मुखिया हाफिज मुहम्मद सईद की गिरफ्तारी को बताया, मात्र दिखावा

अमरीका में ट्रंप प्रशासन ने पाक में आतंकवादी मुखिया हाफिज मुहम्मद सईद की गिरफ्तारी को मात्र दिखावा करार दिया है.प्रशासन ने शुक्रवार कोसंभावनाजाहिर की है किहिंदुस्तानमें 2001 में संसद पर हमलेव2008 में मुंबई हमले का दोषी हाफिज सईद बीतेबहुत ज्यादासमय सेपाकमें खुलेआम घूमता देखा गया है.

 

ये गिरफ्तारी मात्र नाटक है

एक उच्चऑफिसरकाबोलनाहै कि यह गिरफ्तारी मात्र नाटक है क्योंकि हम पहले भी देख चुके हैं किपाकने इसआतंकवादीपर कार्रवाई नहीं की है.पाकको कोई ठोस कार्रवाई कीजरूरतहै.बताते चलेंकिपाकके पीएम इमरान खान अमरीका की यात्रा पर जाने वाले हैं.इससे पहले हाफिज सईद की गिरफ्तारी को लेकर ट्रंप नेपाकिस्तानकी तारीफ की थी.ट्रंप के प्रशासन काबोलनाहै कि हमे अंधेरे में नहीं रहना चाहिए.’हमे अतीत में देखना चाहिए कि किस तरह सेपाककी इंटेलिजेंस एजेंसी ने हमेशा सेआतंकवादीमुखियाका साथ देती रही है.

पाक से ठोस कदम की आस

प्रशासन के एक वरिष्ठऑफिसरने शुक्रवार कोपाककेपीएमइमरान खान की अगलेहफ्तेकी अमरीकी यात्रा से इतर मीडिया सेबोलाकि हमने अतीत में ऐसा होते देखा है.हमपाकसे सिर्फ आतंकवाद केविरूद्धठोस कदम चाहते हैं.संयुक्तदेशद्वारा घोषित ग्लोबल टेरेरिस्ट हाफिज सईद को बुधवारहिरासत में लियागया था.इससे पहले उसे कई बार नजरबंद किया गया है.यह पहली बार है जब उसे हिरासत में रखा गया है.