झज्जर में कोहरे के चलते हुआ भीषण हादसा

झज्जर के रोहतक-रेवाड़ी हाइवे पर सोमवार (24 दिसंबर) को कोहरे के कारण एक के बाद एक करीब 50 गाड़ियां आपस में टकरा गईं इस दर्दनाक हादसे में करीब 7 लोगों के मारे जाने की समाचार है एक्सीडेंट इतनी भीषण था कि वाहनों के परखचे उड़ गए बताया जा रहा है कि हादसे में मारे जाने वाले में सात लोगों में छह महिलाएं घटना का बाद करीब दो किलोमीटर लंबा जाम लग गया

अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, सोमवार प्रातः काल झज्जर के बादली फ्लाईओवर पर दो गाड़ियां टकरा गईं, जिसके बाद पीछे से आ रही कार  कई बड़ी गाड़ियां एक के बाद एक टकरा गईं इस घटना के बाद हाइवे पर चीख पुकार मच गई हादसे की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची  घायलों को अस्पताल पहुंचाया हादसे की फोटोज़ इतनी विभत्स हैं कि वो फोटोज़ हम आपको दिखा नहीं सकते