जानिये, बने हुए टैटू को हटाने के लिए अपनाएं ये होम टिप्स

आज के इस समय में हर कोई मॉडर्न दिखना चाहता हैं इसी के लिए लोग टैटू भी बनवा लेते हैं लेकिन कई बार लोग ऐसे टैटू से बोर हो जाते हैं  उन्हें निकालना चाहते हैं अगर आपके साथ भी ऐसा ही है तो आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है हम आपके लिए लेकर आये हैं कुछ ऐसी टिप्स जिससे आप सरलता से घर में रहते हुए ही टैटू निकल सकते हैं तो चलिए जानते हैं वो तरीके जिससे आप अपने फैशन को बदल सकते हैं

* नींबू का रस : टैटू हटाने के लिए नींबू को काट कर उसके रस को निचोड़ लें इसमें 100 ग्राम नमक डाल लें  अच्छी तरह से मिक्स कर लें एक साफ सूती के कपड़े की बॉल बनाकर उसे इस घोल में डुबो कर टैटू पर लगाएं  फिर 30 मिनट तक उसे बार-बार रगड़ें

* शहद : एलोवेरा के रस, दही  नमक के साथ शहद का एक बड़ा चम्मच मिलाएं एक प्राकृतिक टैटू हटाने क्रीम बनाने के लिए उन्हें अच्छी तरह से मिलावट करें  फिर टैटू वाले भाग पर इसे लगाए

* इंटेंस पल्स्ड लाइट थेरेपी : इसके लिए एक लेजर सर्जरी की तरह है जिसमें सर्जरी कर टैटू के निशान को हटाया जाता है लेकिन इसमें लेजर के स्थान पर हाई इंटेंसिटर की लाइट का प्रयोग किया जाता है

* उच्छेदन विधि : इसके अतिरिक्त टैटू के निशान हटाने के लिए यह विधि बहुत प्रचलित  कारगार है इस विधि में टैटू को चाकू की मदद से निकाला जाता है उसके बाद घाव पर टांके लगा दिए जाते हैं इस विधि में टैटू वाली स्थान को चाकू से काटा जाता है अगर टैटू ज्यादा बड़ा है तो स्कीन को ज्यादा काटा जा सकता है