जानिए हिमाचल प्रदेश के इस विधायक को सरकार से मिली ये बड़ी मंजूर

हिमाचल प्रदेश में विधायक अहमियत की 33 परियोजनाएं मंजूर हो गई हैं. इनमें 26 सड़कें  7 पुल शामिल हैं. इनका वित्तपोषण नाबार्ड से होगा. इनके लिए नाबार्ड ने 112 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत कर दिया है.

नाबार्ड से मंजूर इन परियोजनाओं में 14 बड़ी जबकि 12 ऐसी सड़कें हैं, जिनकी बजट के अभाव में लंबे समय से न तो मरम्मत हुई  न ही इनकी टारिंग हुई है.

अब बजट स्वीकृत होने से हिमाचल की जनता को राहत मिलेगी. 14 नयी सड़कों में जिला कांगड़ा में सर्वाधिक तीन सड़कें हैं, जबकि जिला शिमला में सर्वाधिक पांच सड़कों की मरम्मत  टारिंग होनी है.

यहां बनेंगी नयी सड़कें

जिला सिरमौर की गेहल-दसकना, रामपुर से तलाहू वाया कनाहरी लाणाचेता
जिला चंबा की डल्हौजी छावनी – बाठली, पुनाह से दराबड़ रोड
जिला हमीरपुर की सतसर बलही – घनोहटला
जिला सोलन की जाढला – चायली
बिलासपुर की गुगाघाट – टिकेरी, थुरन – समलेटा ऋषिकेश वाया ज्वाह
जिला कांगड़ा की शांतरा से बडवार वाया साई, डेरा सच्चा सौदा समीप हरिजन बस्ती वाया बला चंबी, कटोरा घेरा – बंतुगली
जिला शिमला की एवरसैनी से भौंट वाया गोल्छा, घरोग से नाल्टा
शिमला जिला की गढ़ाकुफर मझराणा वाया कराणा, पखैल कैंची से खुला जुब्बड़ वाया जराही, डूगलू से लखोटी, कुठाड़ बनेहा कलगांव वाया पुंदर कठोदी, कांसा कोटी जालठू  चैड़ी से नेहरी वाया क्यार कोटी
जिला बिलासपुर की लहेड़ी सरेहल-लदरौर
जिला सोलन की साई – घरेर
जिला मंडी की नगरोटा सेगालडू से पाली, द्रवंण-कून का तार
जिला सिरमौर की भूरेश्वर महादेव मंदिर लिंक रोड
जिला किन्नौर की शोंगटोंग बारंग सड़क
– पब्बर नदी पर संघोर गांव के लिए लिंक रोड पर पुल
– रावी नदी पर मच्छेतर गरिमा सड़क पर पुल
– अंबोवा खंड पर ऊना गगरेट सड़क पर पुल
– नैनीखड्ड चुहान सड़क पुल
– मियार नाला पर पुल
– सैंज दौल रोपा सड़क पर पुल
– रोपा नाला रुशकनंग सड़क पर पुल