जानिए सिंबा, जीरो और KGF फिल्म की 2 दिनों के कलेक्शन

सिंबा फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पूरे किए 2 दिन। रणवीर सिंह के साथ सारा अली खान और सोनू सूद स्टारर इस फिल्म ने पहले ही दिन से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने लगी है। वहीं क्रिटिक्स की और पब्लिक की मिक्स्ड के साथ पॉजिटिव रिस्पांस दिए जा रहे हैं। आज की इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं सिंबा फिल्म की 2 दिनों की कमाई को लेकर जीरो फिल्म की 9 दिनों की कमाई और KGF फिल्म की 9 दिनों की कमाई के बारे में, तो चलिए देखते हैं सिंबा फिल्म जीरो और KGF से Box Office पर हारी या जीती।

1. जीरो

सबसे पहले बात करते हैं रोमांस किंग शाहरुख खान की फिल्म जीरो जिसमें कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा भी मुख्य भूमिका में थे। फिल्म में बड़े-बड़े स्टार्स होने के बावजूद इस फिल्म को क्रिटिक्स की ओर से खराब रिव्यू ही मिले। जीरो फिल्म को पूरे भारत में 4300 से ज्यादा स्क्रीन में रिलीज की गई थी, तो चलिए देखते हैं पूरे 9 दिनों की टोटल बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट,

पहले दिन 20.14 करोड़ रुपए

दूसरे दिन 18.22 करोड़ रुपए

तीसरे दिन 20.70 करोड़ रुपए

चौथे दिन 9.50 करोड़ रुपए

पांचवे दिन 12.5 करोड़ रुपए

छठे दिन 5.50 करोड़ रुपए

सातवें दिन 4.50 करोड़ रुपए

आठवें दिन 1.25 करोड़ रुपए

9वें दिन 1.75 करोड़ रुपए

तो इस तरह से जीरो फिल्म ने 9 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर 95 करोड़ की टोटल कमाई की। वहीं जीरो की वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात की जाए तो इस फिल्म को 155 करोड़ की बिजनेस हुई।

2. KGF

वहीं बात करें रॉकिंग स्टार यश की कन्नड़ फिल्म KGF के बारे में, तो इस फिल्म ने पहले ही दिन से लोगों के दिलों पर राज करने लगी है। यूट्यूब से लेकर सोशल मीडिया की हर वेबसाइट पर KGF के लिए क्रिटिक्स की तरफ से काफी अच्छी रिस्पांस मिली है। KGF हिंदी वर्जन में सिर्फ 1500 स्क्रीन में रिलीज की गई लेकिन कमाई बढ़ते हुए स्क्रीन को भी बढ़ा दिया गया है। तो चलिए देखते है KGF फिल्म की टोटल 9 दिनों की सिर्फ हिंदी वर्जन की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट,

पहले दिन 2.10 करोड़ रुपए

दूसरे दिन 3 करोड़ रुपए

तीसरे दिन 4.10 करोड़ रुपए

चौथे दिन 2.90 करोड़ रूपए

पांचवे दिन 4.5 करोड़ रुपए

छठे दिन 2.5 करोड़ रुपए

सातवें दिन 2 करोड़ रुपए

आठवें दिन 1.25 करोड़ रुपए

9वें दिन 2 करोड़ रुपए

तो दोस्तों KGF अपने 9 दिनों में टोटल बॉक्स ऑफिस पर 24 करोड़ की कलेक्शन की है जो कि एक कन्नड़ फिल्म के लिए काफी अच्छी है और वहीं वर्ल्डवाइड कमाई की बात करें तो KGF 160 करोड़ रुपए की कारोबार की है।

3. सिंबा

वहीं बात करें रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित फिल्म सिंबा जो सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म की कहानी टेंपर से मिलाई जा रही है लेकिन इस फिल्म की कहानी काफी अलग और ओरिजिनल है। हालांकि टेंपर की कुछ सीन जरूर है लेकिन पूरी ओरिजिनल कहानी है। फिल्म में रणवीर सिंह, सोनू सूद और सारा अली खान मुख्य भूमिका में हैं। लेकिन कैमियो के तौर पर 2 बोनस कैरेक्टर अजय देवगन और अक्षय कुमार इस फिल्म में कैमियो करते दिखेंगे। बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट के मुताबिक,

पहले दिन 20.72 करोड़ रुपए

दूसरे दिन 23.28 करोड़ रुपए

दोस्तों सिंबा फिल्म ने 2 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर 44 करोड़ रुपए की कलेक्शन की जो केवल भारत से हुई वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात की जाए तो 80 करोड़ रुपए तक की होती है।