जानिए लगातार दूसरे दिन भी घटे पेट्रोल-डीजल के दाम ,ये है नया रेट

देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन कमी आई  राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 21 पैसे तथा डीजल नौ पैसे सस्ता हो गया.कल भी पेट्रोल डीजल के रेट में कमी आई थी.

देश की सबसे बड़ी ऑयल विपणन कंपनी भारतीय तेल कॉपोर्रेशन से मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली में आज पेट्रोल 21 पैसे सस्ता होकर 72.63 रुपये प्रति लीटर रह गया. यह 16 मार्च के बाद का निचला स्तर है. दो दिन में इसकी मूल्य 37 पैसे घट चुकी है.

राष्ट्रीय राजधानी में डीजल की मूल्य दो दिन में 19 पैसे घटी है. शुक्रवार को यह नौ पैसे सस्ता होकर 66.47 रुपये प्रति लीटर पर आ गया जो 24 अप्रैल के बाद का इसका निचला स्तर है.

मुंबई  चेन्नई में भी आज पेट्रोल 21-21 पैसे सस्ता होकर क्रमश: 78.23 रुपये  75.42 रुपये प्रति लीटर रह गया. कोलकाता में इसकी मूल्य 20 पैसे घटकर 74.68 रुपये प्रति लीटर रही.

डीजल कोलकाता  मुंबई में नौ-नौ पैसे सस्ता होकर क्रमश: 68.23 रुपये  69.65 रुपये प्रति लीटर बिका. चेन्नई में इसकी मूल्य पाँच पैसे घटी  यह 70.27 रुपये प्रति लीटर के भाव बिका.  ऑयल विपणन कपंनियाँ दैनिक आधार पर पेट्रोल-डीजल की कीमतों की समीक्षा करती हैं.