जानिए योगी के प्रचार करने के बावजूद मिली 9 राज्यों में इतनी सीटे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के देश व्यापी विजय अभियान में स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ ने अपनी तरह से सहयोग किया. उन्होंने 9 राज्यों में 30 संसदीय क्षेत्रों में जाकर प्रचार किया. बीजेपी इनमें से 23 सीटें जीतने में सफल रही.

इस तूफानी भ्रमण में राष्ट्रवाद, मोदी की लोकप्रियता, सबका साथ सबका विकास से लेकर कांग्रेस पार्टी की नाकामियों तक की चर्चा की. जनता से सीधा संवाद किया. योगी के नाम औरकार्य के चलते उन्हें सुनने के लिए सभाओं में भारी भीड़ उमड़ी. पश्चिम बंगाल में योगी आदित्यनाथ दो बार दौरा किया  वहां मुस्लिम तुष्टीकरण को लेकर तृणमूल कांग्रेस पार्टी को घेरा. सीएम योगी यूपी के सभी लोकसभा क्षेत्रों में गए. जिसमें से 64 में एनडीए को जीत मिली आखिरी चरण में दिनभर प्रचार के बाद उन्होंने अपना केन्द्र बनारस  गोरखपुर को बनाए रखा उसका प्रभाव पूर्वांचल की सभी सीटों पर दिखाई पड़ा.

गोरखपुर में उपचुनाव में पराजय के बाद जीत का इतना बड़ा अंतर इसका नतीजा है. पश्चिम बंगाल में जिस पुरुलिया जिले से उन्होंने प्रचार की आरंभ की वहां बीजेपी को बंपर जीत मिली । अन्य राज्यों में की गई 35 सभाओं में से 25 पर बीजेपी को जीत मिली. कह सकते हैं कि बीजेपी की इस बड़ी जीत में योगी का फैक्टर भी नरेंद्र मोदी के बाद सबसे ज्यादा कार्यआया. योगी ने पहली चुनावी रैली पुरुलिया पश्चिम बंगाल जाकर की.

सीएम 28 अप्रैल को बिहार के पश्चिमी चंपारण, मोतिहारी, मधुबनी, छपरा सीटों पर जाकर जनसभा की  बोला कि इस बार विपक्ष मोदी की आंधी में खर-पतवार की तरह उड़ जाएगा.योगी आदित्यनाथ जब पश्चिम बंगाल गये तो वहां उन्होंने ममता बनर्जी के गढ़ बहरामपुर, काल्ना  श्रीरामपुर में बोला कि देश की सुरक्षा के लिए खतरा बने बांग्लादेशियों को वापस भेजने की व्यवस्था सिर्फ बीजेपी ही कर सकती है. यह सरकार दुर्गा पूजा को रोकने का कोशिश करती है. यह कौन सी धर्म निरपेक्षता है, जहां पर लोगों को उनकी आस्था से वंचित करने का कोशिश किया जा रहा है.

इन सीटों पर हुईं योगी की सभाएं
योगी पुरुलिया, बोनगांव, बहरामपुर ,बारासात, कोलकाता उत्तरी, कोलकाता दक्षिण (पश्चिम बंगाल) गांधीनगर (गुजरात), रुड़की, काशीपुर (उत्तराखंड) असम, भुवनेश्वर (उड़ीसा), श्रीकालहस, पेद्दापल् येल्लारेड्डजीत (आंध्रपदेश) अम्बिकापुर, जांजगीर चंपा, नवापारा ( छत्तीसगढ़), पश्चिमी चंपारण, मोतिहारी, मधुबनी , छपरा, पटना (बिहार ) श्रीगंगानगर , नागौर, पावटा, अलवर (राजस्थान ), विकासपुरी और मंडावल मुरैना और शिवपुरी (मध्यप्रदेश) । इनमें बीजेपी 23 सीटों पर जीती.

योगी के तीन लाख नए फॉलोअर
लोकसभा चुनाव में बीजेपी के स्टार प्रचार  सीएम योगी आदित्यनाथ ने पूरी ताकत झोंक दी थी. उन्होंने 163 रैलियां कीं जिनमें से 37 यूपी के बाहर देश के अन्य राज्यों में हुईं. योगी देश के ज्यादातर राज्यों में गए. उनकी सभाओं में भारी भीड़ जुटी  इस भीड़ का एक बड़ा भाग उनसे सोशल मीडिया पर भी सीधे जुड़ता रहा. एक महीने के दौरान उनसे ट्विटर पर तीन लाख  फेसबुक पर डेढ़ लाख नए फालोअर जुड़ गए हैं.

ट्विटर पर टॉप लीडर्स में पीएम मोदी  राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के बाद सबसे ज्यादा सक्रिय नेताओं में योगी का नाम है. तीन वर्ष पहले (20 मई 2016 को) ट्विटर एकाउंट की आरंभ से लेकर शुक्रवार दोपहर एक बजे तक सिर्फ 8626 ट्वीट करके उन्होंने 40,58,850 फालोअर पा लिए थे. रोज 10 से 15 हजार नए फालोअर जुड़ रहे हैं. फेसबुक पर भी रोज 5 से 6 हजार फालोअर्स की बढ़ोतरी पंजीकृत की गई है. शुक्रवार को सीएम के फेसबुक एकाउंट पर 57.45 लाख फालोअर हो चुके थे. लोकसभा चुनाव में उनकी धुआंधार सभाओं के दौरान इसमें खासतौर पर तेजी पंजीकृत की गई. गुरुवार को लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद योगी ने एक के बाद एक छह ट्वीट किए. इनमें उन्होंने जनता को प्रचंड जीत की शुभकामना देते हुए बीजेपी की जीत  विपक्ष की पराजय की वजहें गिनाईं.