जानिए एक महिला को रेलवे के इंजीनियर ने चलती ट्रेन व प्लेटफॉर्म के बीच आने से बचाया

ओडिशा के भुवनेश्वर में रेलवे इंजीनियर ने गुरुवार को एक महिला यात्री की कटक स्टेशन पर जान बचाई. इंजीनियर ने महिला को चलती ट्रेन  प्लेटफॉर्म के बीच आने से बाल-बाल बचा लिया. यह घटना तब सामने आई जब ईस्ट कोस्ट रेलवे ने शुक्रवार को इसका वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया.

38 सेकेंड के वीडियो में दिखाई दे रहा है कि महिला चलती हुई पुड्डुचेरी-हावड़ा एक्सप्रेस से कटक रेलवे स्टेशन पर उतरने की प्रयास करती है. इस स्टेशन पर ट्रेन नहीं रुकती. उतरने की कशिश में वह प्लेटफॉर्म पर गिर जाती है. हालांकि इस दौरान उसने एक हाथ से ट्रेन का हैंडल पकड़ा हुआ था. यह घटना गुरुवार को शाम के चार बजे घटी.

रेलवे के एक वरिष्ठ ऑफिसर ने बताया कि घटनास्थल पर कटक के वरिष्ठ सेक्शन इंजीनियर (सिग्मल एंड टेलिकॉम) टीआर बारिक मौके पर उपस्थित थे. वह तुरंत महिला की सहायता करने के लिए भागे  उसे उठाया ताकि वह प्लेटफॉर्म के गैप के बीच में न आए. उन्होंने महिला को कोच के अंदर धकेल दिया जिससे कि उसकी जान बच गई. अन्यथा एक एक्सीडेंट हो सकती थी.