जादू दिखाने के लिए जंजीर से हाथ-पैर बांधकर गंगा नदी में उतरा, फिर हुआ ये…

यहां जादू दिखाने के लिए हावड़ा ब्रिज के पास गंगा में डुबकी लगाने के बाद एक जादूगर बाहर नहीं आया. रविवार को वह लोहे की जंजीर से हाथ-पैर बांधकर नदी में उतरा था.इसके बहुत ज्यादा देर तक जादूगर बाहर नहीं आया तो दर्शकों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस के मुताबिक, जादूगर कीपहचान चंचल लाहिरी (41 साल) के तौर पर हुई है. आपदा प्रबंधन विभाग गंगा में उसकी तलाश कर रहा है.

कलेक्टर सैयद वकार रजा ने बताया कि जादूगर चंचल ने क्रेन की मदद से नदी में डुबकी लगाई थी. वह दर्शकों को दिखाना चाह रहा था कि नदी के अंदर जादू से अपने हाथ-पैर खोल लेगा  बाहर आ जाएगा. हालांकि, ऐसा नहीं हो सका.

चंचल दो बार ऐसा जादू दिखा चुका था
जादूगर चंचल पश्चिम बंगाल के सोनारपुर शहर का रहने वाला था. पहलेभी वह दो बार ऐसा जादू दिखा चुका था. 2013 में जादू दिखाते वक्त मौत के मुंह में जाने से बाल-बाल बचा था.पुलिस सूत्रों की मानें तो चंचल ने गंगा में जादू दिखाने के लिए पुलिस-प्रशासन से अनुमति ली थी. इसके बावजूद वहां सुरक्षा के कोई पुख्ता बंदोवस्त नहीं किए गए.