जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी हुए ढ़ेर

 जम्मू-कश्मीर के शोपियां में मंगलवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए. यह घटना अवनीरा इलाके में हुई. सीआरपीएफ की 178 बटालियन, एसओजी जैनापोरा  राष्ट्रीय राइफल्स ने इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन चलाया. इस दौरान प्रातः काल 3बजे सुरक्षाबलों  आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई.

दो आतंकवादियों के मृत शरीर बरामद

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सेना ने बोला कि सर्च ऑपरेशन के दौरान जवानों ने दो आतंकवादियों के मृत शरीर बरामद किए. प्रदर्शन रोकने के लिए अनवीरा से सटे इलाकों में अलावा सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है. शोपियां में अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है. सेना के अफसरों के मुताबिक, सुरक्षाबलों ने घाटी में इस वर्ष101 आतंकवादियों को मार गिराया.

अब तक मरे इतने आतंकी

इसी के साथ इनमें 23 विदेशी  78 लोकल आतंकवादी शामिल हैं. सबसे ज्यादा शोपियां में 25 आतंकवादी मारे गए, जिनमें 16 लोकल शामिल हैं. वहीं, पुलवामा में 15, अवंतीपोरा में 14  कुलगाम में 12 आतंकवादी मारे गए. अफसरों ने बोला कि मार्च से अब तक 50 युवा विभिन्न आतंकवादी संगठनों में शामिल हो चुके हैं. बड़ी संख्या में लोकल युवाओं का आतंकवादी संगठनों से जुड़ना चिंता का विषय है.