छात्रों का इंतजार हुआ खत्म, इस दिन आ रहा हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम

छात्रों का इंतजार हुआ खत्म आने वाली है वो घड़ी जब उनके किस्मत का फैसला होगा। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UP Board) की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम 27 अप्रैल को घोषित किया जाएगा। बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव ने परिणाम जारी करने की तिथि की घोषणा की।

2019 की 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए 5806922 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे। हाईस्कूल में इस बार करीब 32 लाख स्टूडेंट्स ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, वहीं इंटरमीडिएट के लिए 26 लाख स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था। यानी करीब 58 लाख स्टूडेंट्स को इस डेट का ब्रेसब्री से इंतजार था।

पिछले साल 29 अप्रैल को परिणाम घोषित हुआ था।