चेहरे को सुन्दर बनाने के लिए करे ये उपाय

ज्यादातर महिलाएं अपनी त्वचा की उचित देखभाल के लिये फेशियल को ज्यादा महत्व देती है जो त्वचा के लिये काफी जरुरी है यदि आप भी नियमित रूप से फेशियल करने के लिये पार्लर जाती है.

तो फेशिय़ल कराने के दौरान आपको कुछ बातों का ध्यान होना चाहिये। जिससे की आपके रूप में और निखर आ सकें। तो फॉलो करें ये रूल्स अपना बेस्ट फेशियल पाने के लिए।आज के दौर में धूल-मिट्टी, पॉल्यूशन के कारण वक़्त से पहले ही चेहरे की रंगत फीकी पड़ जाती है.

ऐसे में उसकी सही देखभाल के साथ ही फेशियल भी ज़रूरी है। फेशियल से न सिर्फ़ चेहरे का निखार बढ़ेगा, बल्कि पार्लर में बीताए वो एक घंटे आपको सुकून भी दिलाएंगे, फेशिलय के दौरान चेहरे से लेकर गर्दन तक का मसाज किया जाता है।