चुनाव ड्यूटी के दौरान सहायक शिक्षक की हुई मौत

मध्यप्रदेश विधानसभा की 230 सीटों के लिए मतदान शुरू हो चुका है। मतदान केंद्रों के आगे लंबी कतारे देखने को मिल रही हैं। इस सब के बीच चुनाव ड्यूटी के दौरान 55 वर्षीय सहायक शिक्षक की बुधवार सुबह दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई।

जनसंपर्क विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि नेहरू नगर के एक मतदान केंद्र में चुनाव ड्यूटी कर रहे 55 साल के कैलाशचंद्र पटेल को वोटिंग शुरू होने से घंटा भर पहले सुबह सात बजे के आस-पास दिल का दौरा पड़ा। उन्हें एक नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन डॉक्टरों के तमाम प्रयासों के बावजूद उनकी जान नहीं बचायी जा सकी।

उन्होंने बताया कि पटेल नजदीकी कस्बे महू के एक सरकारी विद्यालय में बतौर सहायक शिक्षक तैनात थे।

अधिकारी ने बताया कि चुनाव ड्यूटी के दौरान दम तोड़ने वाले सरकारी कर्मचारी के परिवार को निर्वाचन आयोग के निर्देशों के मुताबिक 10 लाख रुपये का मुआवजा दिया जायेगा।

इसके अलावा गुना के बमोरी विधानसभा के परांठ मतदान केंद्र पर ड्यूटी कर रहे चुनाव अधिकारी सोहनलाल बाथम की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि वह मतदाताओं को लाइन में लगा रहे थे, तभी उन्हें दिल का दौरा आ गया और उनकी मौत हो गई।