चीन में भयंकर बाढ़, 61 लोगों की मौत खेती की जमीन बाढ़ में तबाह

पड़ोसी देश चीन इस समय भयंकर बाढ़ का सामना कर रहा है। बाढ़ और भारी बारिश की वजह से यहां पर अब तक 61 लोगों की मौत हो चुकी है तो वहीं 356,000 लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है। बाढ़ की वजह से कई घर बह गए हैं तो कई लोगों अपनों से बिछड़ गए हैं। चीनी अथॉरिटीज की ओर से कहा गया है कि बाढ़ की वजह से सबसे ज्‍यादा हालात दक्षिणी चीन में खराब हैं।

गुरुवार को चीन की मिनिस्‍ट्री ऑफ इमरजेंसी मैनेजमेंट की ओर से बताया गया है कि 9,300 घर बाढ़ में तबाह हो गए हैं। इसके अलावा 371,100 हेक्‍टेयर कृषि योग्‍य जमीन भी बाढ़ में पूरी तरह से तबाह हो गई है। वहीं बाढ़ ने अर्थव्‍यवस्‍था को अब तक 1.93 बिलियन डॉलर का नुकसान पहुंचाया है। मिनिस्‍ट्री की ओर से कहा गया है कि 4,300 से ज्‍यादा लोगों को बाढ़ से बचाया गया है। जिन लोगों को बचाया गया है वे सभी गुआनदोंग प्रांत में रहते थे। यह जगह चीन के चोंगकिंग में है जो यांगत्‍जे नदी के ऊपरी हिस्‍से में आता है। चीन को अक्‍सर गर्मी के मौसम में उत्‍तर में सूखे तो दक्षिण में बाढ़ से जूझना पड़ता है। इमरजेंसी मिनिस्‍ट्री की ओर से चेतावनी दी गई है कि उत्‍तरी क्षेत्रों में पानी का स्‍तर बहुत नीचे चला गया है। वहीं ऊपरी हिस्‍सों में येलो नदी की वजह से बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। जून से ही चीन में बाढ़ के हालात बेकाबू हैं। चीन का जियांगक्‍सी प्रांत भी बाढ़ से खासा प्रभावित है। अगले एक हफ्ते तक चीन में यही हालात रहने वाले हैं।