चीन को घेरने के लिए भारत ने तैनात की ये मिसाइल, किसी भी हरकत का जवाब देने के लिए…

निर्भय किसी भी मौसम में दुश्मन के ठिकाने को तबाह करने में सक्षम है। निर्भय में तिब्बत तक मार करने की क्षमता है। वहीं चीन ने भी तिब्बत के कई नए ठिकानों पर अचानक मिसाइलों की तैनाती बढ़ा दी है। सैटेलाइट तस्वीरों में चीन की हरकत साफ नजर आ रही है। चीन की आक्रामता को देखते हुए निर्भय की सीमा पर तैनाती की गई है।

निर्भय क्रूज मिसाइल की मारक क्षमता 1000 किमी रेंज तक है। इसका निशाना भी अचूक है। DRDO ने निर्भय को विकसित किया है और यह पूरी तरह से स्वदेशी मिसाइल है। निर्भय की यह पहली तैनाती है।

पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन के बीच तनाव बना हुआ है। लद्दाख में हालात सामान्य करने के लिए दोनों देशों के बीच वार्ता फिलहाल जारी है। चीन की किसी भी हरकत का जवाब देने के लिए भारतीय सेना हरदम तैयार है। वहीं चीन को अपनी ताकत का अहसास कराने के लिए भारत ने LAC पर सबसे शक्तिशाली मिसाइल निर्भय तैनात की है।