चीन की सीमा पर पाकिस्तानी जासूस गिरफ्तार

इंटेलिजेंस एंड फील्ड सर्विलेंस यूनिट (आईएफएसयू) ने बुधवार को एक संदिग्ध पाकिस्तानी जासूस को गिरफ्तार किया है। न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, संदिग्ध जासूस को चीन से लगने वाली लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) के निकट अरुणाचल प्रदेश में स्थित किबिथू गांव से गिराफ्तार किया है।

सीमा के पास गांव से गिरफ्तार किये गये संदिग्ध जासूस की पहचान निर्मल राय के रूप में हुई है। रिपोर्ट के मानें तो वह असम के तिनसूकिया गांव का रहने वाला है और किबिथू व डिचू गांव में एक पोर्टर के रूप में सेना के साथ काम कर रहा था।

फिलहाल, आईएफएसयू ने निर्मल राय को गिरफ्तार कर उससे पुछताछ शुरू कर दी है और मामले की जांच की जा रही है।