चीन और पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए भारत ने तैयार की ये घातक मिसाइल, तैनात होगी यहाँ…

ब्रह्मोस को भारत और रूस द्वारा संयुक्त रूप से डिजाइन, विकसित और निर्मित किया गया है. इसीलिए इसका नाम दोनों देशों की नदियों के नामों को जोड़कर रखा गया है. इसकी अधिकतम रफ्तार 4300 किमी प्रति घंटा है. यानी ये मिसाइल दुश्मन को तैयार होने का मौका तक नहीं देती.

भारत ने अपनी इस ताकतवर मिसाइल को अलग-अलग रेंज से टेस्ट किया है. सभी सतहों से ब्रह्मोस का परीक्षण किया जा चुका है. सेना ने मंगलवार 24 नवंबर को 290 किमी रेंज वाली मिसाइल का लाइव टेस्ट किया.

अभी इस मिसाइल के ऐसे ही कई और टेस्ट किए जाने हैं. मौजूदा वक्त में इसका परीक्षण चीन और पाकिस्तान के लिए एक संकेत के तौर पर देखा जा सकता है.

चीन और पाकिस्तान से जारी तनातनी के बीच भारत ने अपनी घातक ब्रह्मोस मिसाइल का परीक्षण किया. भारत ने इस परीक्षण से बताया कि ये सुपरसोनिक मिसाइल अपने टारगेट पर किस सटीकता से हमला कर सकती है. अलग-अलग रेंज से इसका टेस्ट किया जा रहा है. भारत की इस मिसाइल से पानी, जमीन और हवा दुश्मन को तबाह किया जा सकता है.