चाय बेचकर प्रति माह 12 लाख रुपए कमाता है यह चायवाला, एक दिन में बेचता है इतनी चाय

अभी तक आपने चाय वालों के बहुत ही चर्चे सुने होंगे जो आश्चर्य में डाल देने वाले होते हैं. ऐसा ही वाकया सामने आया है जिसके बारे में सुनकर हर कोई दंग है. यह चाय वाला चाय बेचकर इतनी कमाई कर रहा है जितनी बड़े—बड़े बिजनेसमैन भी नहीं करते है. इतना ही बल्कि यह चायवाला कोई आम चायवाला नहीं बल्कि महाराष्ट्र का सबसे धनी चायवालाहै.यह चायवाला एक महीने में 12 लाख रुपए कमाता है. आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि यह शख्स पुणे के नवनाथ येवले हैं जिनकी येवले टी स्टॉल नाम से बहुत फेमस टी स्टाल है. इस टी स्टाल पर एक दिन में हजारों कप चाय बिकती है.

नवनाथ का बोलना है की पुणे में चाय ब्रेड का आइडिया उन्हें 2011 में आया था. इसके बाद येवले टी हाउस के निर्माणकर्ता नवनाथ की पहचान इतनी बढ़ गई है कि अब वो इस चाय ब्रैंड को दुनियाभर में पॉपुलर करने की सोच रहे हैं. येवले का बोलना है की शहर में उनके दो आउटलेट हैं  एक दिन में वो करीब 3000-4000 से ज्यादा कप चाय बेचते हैं. इसस हर महीने इनकी इनकम 10 से 12 लाख तक हो जाती है.

येवले का बोलना है की 2011 में उन्हें चाय को एक ब्रैंड की तरह स्थापित करने का आइडिया आया. लेकिन पुणे में कोई भी अच्छा चायवाला नहीं था इसलिए उन्होंने चार वर्ष तक चाय पर स्टडी की  उसके बाद अच्छी गुणवत्ता से चाय ब्रैंड बनाया. आज उनके हर टी स्टाल पर करीब 10-14 लोग कार्य करते हैं.