चक्काजाम के बाद किसान करने जा रहे ये काम, राकेश टिकैत ने किया ऐलान

इस बीच दिल्ली पुलिस ने 26 जनवरी को दिल्ली में हुई हिंसा करने वाले 24 और लोगों की तस्वीरें जारी की हैं। इन लोगों ने बुराड़ी रिंग रोड और उसके आसपास तोड़फोड़ की थी। इस मामले की जांच क्राइम ब्रांच कर रही है।

किसान नेता दर्शनपाल ने शनिवार रात एक बयान में कहा कि राकेश टिकैत को यह निजी तौर पर महसूस हुआ होगा कि यूपी और उत्तराखंड में चक्काजाम के दौरान हिंसा हो सकती है।

उन्हें इस बारे में बातचीत करनी चाहिए थी। जल्दबाजी में कोई निर्णय नहीं लेना था। बता दें कि टिकैत ने दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड को चक्काजाम से अलग रखने का ऐलान किया था।

शनिवार के चक्काजाम के बाद किसान नेता राकेश टिकैत ने हरियाणा के चरखी दादरी में महापंचायत का ऐलान किया है। पहली महापंचायत सुबह 11 बजे होगी। जबकि दूसरी महापंचायत 2 बजे रखी गई है।

बता दें कि टिकैत ने सरकार का चेतावनी दी है कि 2 अक्टूबर तक यह आंदोलन जारी रहेगा। इस बीच अगर सरकार ने तीनों कृषि कानून वापस नहीं लिए, तो आगे की रणनीति तय की जाएगी। इस बीच राहुल गांधी 12 फरवरी को राजस्थान में किसान आंदोलन में शामिल होंगे।

पिछले 74 दिनों से चले आ रहे किसान आंदोलन में दिल्ली हिंसा के बाद एक बार फिर फूट पड़ गई। शनिवार को देशव्यापी चक्काजाम के बाद 40 किसान संगठनों के संयुक्त किसान मोर्चा के नेता दर्शनपाल ने शनिवार रात यह बयान देकर राकेश टिकैत पर सवाल खड़े कर दिए कि उन्होंने यूपी और उत्तराखंड को चक्काजाम से दूर क्यों रखा? इस बीच टिकैत रविवार को चरखी दादरी में महापंचायत करने जा रहे हैं। बता दें कि इस चक्काजाम का सबसे ज्यादा असर पंजाब और हरियाणा के अलावा राजस्थान में देखा गया। बाकी राज्यों में कुछ खास असर नहीं रहा।